AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 September 2019

आयुष्मान भारत योजना रजनी के लिए बनी वरदान

खुशियों की दास्तां

आयुष्मान भारत योजना रजनी के लिए बनी वरदान 

खण्डवा 28 सितम्बर, 2019 - कहते है कि सच्चा साथी वह है जो बुरे वक्त में काम आए। सरकार की आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम मध्यप्रदेश‘‘ योजना प्रदेश के गरीबों के लिए बुरे वक्त में काम आ रही है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार पर अभी तक लाखों रूपये खर्च होते थे तथा गरीब परिवार के सदस्य इतना महंगा खर्च नही उठा पाते थे। अब आयुष्मान भारत योजना की मदद से गरीब परिवारों के सदस्यों के महंगे इलाज का खर्च सरकार उठा रही है। इन्हीं में से एक है रजनी बाई जो कि छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम अहमदपुर खैगांव में रहती है। उनके पति राजाराम की इतनी आय नही थी कि वह अपनी पत्नि रजनी के कैंसर रोग का उपचार करा सके। हाल ही में रजनी का इंदौर के अस्पताल में डॉ. दिगपाल धारकर के निर्देशन में सफल ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद अब रजनी पूर्णतः स्वस्थ्य है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशन में रजनी का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण अभी भी किया जा रहा है। रजनी और उसके पति राजाराम अब बहुत खुश है। उनका मानना है कि आयुष्मान भारत योजना उनके जैसे गरीब परिवारों के लिए तो वरदान की तरह है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों खण्डवा जिला प्रशासन, मेडिकल कॉलेज खण्डवा की टीम व इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के सहयोग से जिला चिकित्सालय खंडवा में आयोजित कैंसर रोग परीक्षण शिविर में रजनी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। परीक्षण के बाद डॉ. धारकर ने उसे बता दिया था कि उसे स्तन कैंसर है, जिसका ऑपरेशन तत्काल कराना चाहिए। रजनी और राजाराम ने हिम्मत करके ऑपरेशन के खर्चे के बारे में पूछताछ की, तो उसे बताया गया कि वैसे तो कैंसर के उपचार में लाखों रूपये खर्च होते है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका निःशुल्क उपचार हो जायेगा। यह सुनकर रजनी ऑपरेशन के लिए तैयार हो गई और अब ऑपरेशन के बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रही है।  एक रजनी ही नही उसके जैसे अन्य गरीब मरीज मायाराम पिता मधुकर आयु 55 वर्ष विकासखंड हरसूद ग्राम रेवापुर निवासी के मुख कैंसर में निचले की होठ की सर्जरी के साथ में प्लाटिक सर्जरी भी की गई। साथ ही एक अन्य कैंसर मरीज जगदीश पिता रामदीन निवासी देवल्दी हरसूद मुख कैंसर के तहत् जुबान की सर्जरी की गई। 

No comments:

Post a Comment