AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 September 2019

आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्’’ योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्’’ योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

शिविर में 332 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 23 सितम्बर, 2019 - आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. योजना के तहत् सोमवार को जिला अस्पताल खंडवा में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान और सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, नोडल अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कौशल की उपस्थिति में किया गया। डॉ. चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा है कि आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. गरीब परिवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत् पात्र हितग्राही अपना गोल्डन कार्ड लेकर किसी भी मान्यता प्राप्त शासकीय व निजी चिकित्सालयों में एक वित्तीय वर्ष में अपने परिवार का 5 लाख रूपये तक का केशलेस इलाज करवा सकते है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्’’ म.प्र. योजना से इलाज करवा चुके हितग्राही राजकुमार पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा खंडवा, जयसिंह रूपसिंह भोजाखेड़ी को सम्मानित भी किया गया। राजकुमार द्वारा बताया कि शासन की आयुष्मान भारत योजना से मेरा इलाज भोपाल की निजी चिकित्सालय में निःशुल्क किया गया है और आज मैं स्वस्थ हूं और मेरे द्वारा अपने परिवार का पालन पोषण लिए मैं अपना स्वयं का ऑटोरिक्शा चला रहा हूंॅ। 
  आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम्’’ म.प्र. जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कौशल ने बताया किं शिविर में शिविर में 332 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें पुरूष 155 व महिला 177 है। शिविर में मेडिकल कॉलेज खंडवा के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. रंजीत बड़ोले मेडिसिन, डॉ. महेन्द्र पवार अस्थि रोग, डॉ. विशाल सोनवाने सर्जरी रोग, डॉ. सोनिया बानो नेत्र रोग व डॉ. नेकी रॉय ई.एन.टी. रोग तथा जिला चिकित्सालय खंडवा के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे, डॉ. आर. रेवारी दंत, डॉ. संतोष श्रीवास्तव मेडिसिन, डॉ. मुन्नालाल कलमें सर्जरी, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव नेत्र रोग, डॉ. अनिरूद्ध कौशल नाक कान गला रोग एवं कैंसर रोग के डॉ. विजय मोहरे द्वारा सेवायें दी गई।  

No comments:

Post a Comment