AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 April 2019

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सद्भावना रैली सम्पन्न

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सद्भावना रैली सम्पन्न

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को स्थानीय बड़ाबम चौक से सद्भावना रैली आयोजित की गई। रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी, नागरिकगण व सभी धर्मो के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने उपस्थित नागरिकों को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में फादर जयेस एलेक्स, श्री जसवीर सिंह, नायब शहर काजी तथा भुवनेष्वर नागर के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नीलेष रघुवंषी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोषी ने किया। यह रैली बड़ाबम चौक से प्रारंभ होकर शिवाजी चौक, इमलीपुरा, बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पम्प, माली कुंआ होते हुए बड़ाबम वापस आकर सम्पन्न हुई।

कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज

कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 -  लोकसभा निर्वाचन के लिए बैतूल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल हरसूद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त कम्युनिकेशन प्लान के कन्ट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारी तथा उनसे संवाद के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में पदस्थ कर्मचारियों का प्रशिक्षण 1 मई को आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि यह प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 5 बजे से आयोजित होगा। 

लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आज

लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आज

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 -  लोकसभा निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि यह बैठक 1 मई को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। उन्होंने बैठक में सभी मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। 

सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज

सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज 

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 1 मई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व सेक्टर अधिकारियों को बैठक में अद्यतन जानकारी तथा अब तक की गई कार्यवाही की प्रगति के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

पुलिस प्रेक्षक श्री लोहिया से भेंट कर या मोबाइल फोन पर दे सकते हैं जानकारी

पुलिस प्रेक्षक श्री लोहिया से भेंट कर या मोबाइल फोन पर दे सकते हैं जानकारी

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 -  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान खण्डवा एवं खरगोन संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री एम.एस. लोहिया को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री लोहिया का मोबाइल नम्बर 9479807597 है। श्री लोहिया पावर ग्रिड रेस्ट हाउस के रूम नम्बर 4 में रूके हुए है तथा मंगलवार व बुधवार को खण्डवा में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक आम नागरिकों से भेंट करेंगे।

दिव्यांगों को मतदान के लिए दिलाई शपथ और संकल्प पर कराये हस्ताक्षर

दिव्यांगों को मतदान के लिए दिलाई शपथ और संकल्प पर कराये हस्ताक्षर




खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित दिव्यांगजनों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मतदान के लिए शपथ दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान के तहत दिव्यांगजनों ने लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने के संकल्प पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अवनीश कुमार शर्मा, श्री गंडम चन्द्रुडु भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन की संचालन प्रक्रिया की जानकारी भी दिव्यांगजनों को दी गई। 

नोडल अधिकारियों की बैठक में प्रेक्षकों ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की

नोडल अधिकारियों की बैठक में प्रेक्षकों ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की 


खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 6 मई को हरसूद तथा 19 मई को खण्डवा, मांधाता व पंधाना विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न होगा। निर्वाचन तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अवनीश कुमार शर्मा, श्री गंडम चन्द्रुडु, पुलिस प्रेक्षक श्री एम.एस. लोहिया ने एक-एक नोडल अधिकारी से चर्चा कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बैठक में विभिन्न नोडल अधिकारियों के दायित्वों तथा अब तक के कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में उड़नदस्ता दलों में पदस्थ पुलिस, आबकारी व वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। 
बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उड़नदस्ता दलों के अधिकारियों से कहा कि वे जो भी कार्यवाही करे उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करें तथा कार्यवाही के दौरान किसी से खराब व्यवहार न करें। पुलिस प्रेक्षक श्री लोहिया ने उड़नदस्ता दलों के अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्षता पूर्वक जप्ती की कार्यवाही करें। किसी के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार न करे। प्रेक्षक श्री शर्मा ने बैठक में निर्देश दिए कि किसी भी राजनैतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित दल के प्रतिनिधियों ने जो समय व स्थान की अनुमति मांगी है उसी स्थान व उसी समय कार्यक्रम सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों से आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र के नेटवर्क विहीन ग्रामों में रनर्स की नियुक्ति की गई है, ताकि समय समय पर जानकारी प्राप्त होती रहे। उन्होंने प्रेक्षकों को बताया कि ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस एप के माध्यम से कोई भी सामान्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में ढूंढ सकता है, अपने मतदान केन्द्र का मार्ग खोज सकता है। सभी तरह की अनुमतियां भी इस एप के माध्यम से निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी देख सकते है। मतदान के दिन डाले गए वोटों का प्रतिशत की जानकारी भी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को एक से अधिक बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 

दिव्यांग मतदाता उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

दिव्यांग मतदाता उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न 


खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 -  दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिव्यांग मतदाता उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मूक बधिर वर्ग से खण्डवा की बेटी तथा मिस इंडिया खिताब विजेता कु. वर्षा डोंगरे ने इशारो ही इशारो में उपस्थित सभी से लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान की अपील की। वर्षा ने बताया कि वह आगामी दिनों में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अवनीश शर्मा, श्री गंडम चन्द्रुडु , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, विकलांग कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत श्री रमेश कनेरिया, श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित, खण्डवा डायोसिस के फादर बेंजामिन, मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति उज्जैन के श्री विवेक सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मूक बधिर, नेत्रहीन, बहुविकलांग सभी वर्गो के दिव्यांगजन, दिव्यांग मतदाता कल्याण शाखा के नोडल अधिकारी श्री संजय भारद्वाज व स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नीलेश रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। 
प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने मतदान का अधिकार सभी नागरिकों को समान रूप से दिया है। मताधिकार के मामले में जाति, लिंग, धर्म या सम्पत्ति के आधार पर कोई भेदभाव नही किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के मत का भी उतना ही महत्व है, जितना अन्य मतदाताओं के मत का। अतः दिव्यांग मतदाताओं को भी बड़ चढ़कर मतदान में शामिल होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए अपने घर से मतदान केन्द्र तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था , व्हीलचेयर, रेम्प, क्यू लेस मतदान की सुविधा जैसे अनेकों प्रावधान किए है, ताकि दिव्यांगजन आसानी से मतदान कर सके। नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेन लिपि में ही मतदान की सुविधा उपलब्ध है। प्रेक्षक श्री अवनीश शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए दिव्यांग मतदाताओं के उत्साह की प्रशंसा की तथा जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोजित कार्यशाला की सराहना की। 
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों की सुविधा के लिए दिव्यांग मित्र तैनात किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग मित्रों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र के सभी दिव्यांग मतदाताओं को प्रातः 10 बजे के पूर्व ही वोट डालने के लिए ले जाए, ताकि गर्मी में दिव्यांग मतदाताओं को परेशानी न हो। उन्होंने कहा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नही है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि मिस इंडिया वर्षा डोंगरे को स्वीप आइकोन बनाया जायेगा। इसके लिए आज ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ‘‘सक्षम‘‘ एप तैयार किया गया है, जो कि दिव्यांगों के लिए काफी उपयोगी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि दिव्यांगजन वोट डालकर सामान्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते है। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं में से 98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अब लोकसभा निर्वाचन में प्रयास किया जायेगा की शत प्रतिशत विकलांग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले चार ध्वज संबंधित कर्मचारियों को सौंपे जो कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र तक इन ध्वजों को ले जायेंगे तथा ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। खण्डवा डायोसिस के फादर बेंजामिन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग कल्याण के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे है।

निर्वाचन कार्यो में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव भेजा

निर्वाचन कार्यो में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव भेजा

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के दौरान गंभीर बीमारियों के कारण चुनाव कार्य में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव तैयार कर उनके जिला अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि शासन के नियमानुसार 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिकारी कर्मचारियों के अक्षम होने पर उनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान है। जिन 5 कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव उनके जिला अधिकारियों को भेजा गया है उनमें श्री जगत नारायण शर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को, श्री शेख गफ्फार सहायक ग्रेड-3  नगर परिषद पंधाना का प्रस्ताव मुख्य नगर पालिका अधिकारी को, श्री छगनलाल गोहारे अध्यापक शासकीय हाई स्कूल जामधड का प्रस्ताव जनपद पंचायत खालवा को़, श्री पंकज व्यास भृत्य का प्रस्ताव मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के प्रबंधक को तथा श्री कन्हैयालाल उच्च श्रेणी शिक्षक का प्रस्ताव शासकीय माध्यमिक शाला पांजरिया के प्राचार्य को भेजा गया है। 

तलवडिया के पंचायत सचिव श्री पाटीदार निलंबित

तलवडिया के पंचायत सचिव श्री पाटीदार निलंबित

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 -  छैगांवमाखन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तलवडिया के सचिव श्री अनिल पाटीदार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में रूचि न लेने तथा कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए

संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए
14 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य मंगलवार को सम्पन्न हो गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि जांच के दौरान 3 अभ्यार्थियों श्री रामदास बारवे  आंबेकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से, श्री कैलाश पटेल आदर्श संग्राम पार्टी से व श्री नंदकिशोर बहुजन समाज पार्टी के नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए है। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार तक कुल 17 अभ्यार्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए थे, जिनमें से 3 के नाम निर्देशन पत्र प्रतिक्षेपित हो जाने के कारण अब 14 अभ्यर्थी शेष रह गए है। नाम निर्देशन पत्र वापसी का कार्य 2 मई को अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। 
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खण्डवा श्री गढ़पाले ने बताया कि संवीक्षा के दौरान जो 14 अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए, उनमें श्री अरूण सुभाष चंद्र यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दयाराम कोरकू बहुजन समाज पार्टी , श्री नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, श्री आकाश बिर्ला मध्यप्रदेश जन विकासपार्टी , श्री किशोर यादव हिन्दूस्तान निर्माण दल, श्री दारासिंह पटेल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, रीना दामले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक , श्री रूकुम शाह ऑल इंडिया उलमा कांग्रेस, श्री उमेश चंद सोनी निर्दलीय, श्रीमती जयश्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर निर्दलीय, श्री नारायण चंदेल निर्दलीय, श्री नौशाद खान निर्दलीय, श्री बाबा अब्दुल हमीद निर्दलीय तथा श्री भगवान सिंह प्यार सिंह निर्दलीय शामिल है।