AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 April 2019

रिजर्व ईव्हीएम को आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु अधिकारी नियुक्त

रिजर्व ईव्हीएम को आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 24 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीन खराब होगी या अन्य किसी कारण से मशीन संचालन में बाधा उत्पन्न होगी, वहां तत्काल रिजर्व ईव्हीएम मशीन पहुंचाने की व्यवस्था जिले में की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को कुछ ईव्हीएम मशीन रिजर्व में रखने हेतु अलग से देने की व्यवस्था की गई है। सेक्टर अधिकारियों के सहयोग हेतु तथा खराब मशीन के स्थान पर रिजर्व ईव्हीएम पहुंचाने के लिए आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को सहयोगी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 
हरसूद विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त अधिकारियों में पिपलानी सेक्टर के लिए सहयोगी अधिकारी श्री एस.एल. कास्डे प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई को नियुक्त किया गया है। इसी तरह ब्रम्होग्राम सेक्टर के लिए श्री सी.डी. गंधे प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई, गोलखेडा सेक्टर के लिए श्री आर.के. चैरे, झिंझरी सेक्टर के लिए श्री अविनाश शेटे, जामधड़ सेक्टर के लिए श्री बद्रीप्रसाद गौड़, देवलीकला सेक्टर के लिए श्री विजयपुरी, बोरखेडा वनग्राम सेक्टर के लिए श्री एस.आर. खतेकर, सुन्दरदेव वनग्राम सेक्टर के लिए श्री के.एल. पुरी, करवानी सेक्टर के लिए श्री प्रशांत वात्रे तथा गुलाई माल सेक्टर के लिए श्री आर.के. चैधरी प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई को नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment