AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 April 2019

संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए

संवीक्षा के दौरान 3 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए
14 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य मंगलवार को सम्पन्न हो गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि जांच के दौरान 3 अभ्यार्थियों श्री रामदास बारवे  आंबेकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से, श्री कैलाश पटेल आदर्श संग्राम पार्टी से व श्री नंदकिशोर बहुजन समाज पार्टी के नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए है। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार तक कुल 17 अभ्यार्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए थे, जिनमें से 3 के नाम निर्देशन पत्र प्रतिक्षेपित हो जाने के कारण अब 14 अभ्यर्थी शेष रह गए है। नाम निर्देशन पत्र वापसी का कार्य 2 मई को अपरान्ह 3 बजे तक होगा। इसके तत्काल बाद शेष रहे अभ्यार्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जायेंगे। 
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खण्डवा श्री गढ़पाले ने बताया कि संवीक्षा के दौरान जो 14 अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए, उनमें श्री अरूण सुभाष चंद्र यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दयाराम कोरकू बहुजन समाज पार्टी , श्री नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, श्री आकाश बिर्ला मध्यप्रदेश जन विकासपार्टी , श्री किशोर यादव हिन्दूस्तान निर्माण दल, श्री दारासिंह पटेल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, रीना दामले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक , श्री रूकुम शाह ऑल इंडिया उलमा कांग्रेस, श्री उमेश चंद सोनी निर्दलीय, श्रीमती जयश्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर निर्दलीय, श्री नारायण चंदेल निर्दलीय, श्री नौशाद खान निर्दलीय, श्री बाबा अब्दुल हमीद निर्दलीय तथा श्री भगवान सिंह प्यार सिंह निर्दलीय शामिल है। 

No comments:

Post a Comment