AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 April 2019

हरसूद में निर्वाचन के लिए राजस्व अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

हरसूद में निर्वाचन के लिए राजस्व अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 26 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 6 मई को हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 5 मई को मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दल स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट से रवाना किए जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने 6 मई को हरसूद क्षेत्र में मतदान के पश्चात मतदान सामग्री जमा कराने के लिए एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े को दायित्व सौंपा है। 
जारी आदेश अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव को हरसूद विधानसभा क्षेत्र के पिपलानी, बेलवाड़ी, धारूखेडी, भवानिया, ब्रम्होग्राम व नंदगांव रैयत सेक्टर में सेक्टर अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा श्री प्रताप आगास्या तहसीलदार खण्डवा को नया हरसूद, जामन्या सरसरी व गोलखेडा सेक्टर का दायित्व सौपा गया है। जबकि सीमा मौर्य कनेश तहसीलदार पुनासा को झिंझरी, रोशनी, पटाजन व फेफरी सरकार सेक्टर, विजय कुमार सैनानी नायब तहसीलदार सिंगोट को जामधड, खालवा, कोठा, बोरखेडा, सुंदरदेव, देवलीकला व गुलाई माल तथा रामलाल पगारे नायब तहसीलदार छैगांवमाखन को खेडी, खार, जुनापानी, आशापुर, करवानी सेक्टर में आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को सेक्टर अधिकारियों से समय समय पर जानकारी प्राप्त करने, ईव्हीएम से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने, आचार संहिता का पालन कराने, मतदान केन्द्र न्यूनतम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, आंवटित क्षेत्र में कानून व्यवस्था लागू करने जैसे दायित्व सौंपे गए है। ये सभी अधिकारी अपर जिला दण्डाधिकारी श्री बी.एस. इवने के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। 

No comments:

Post a Comment