AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 April 2019

निर्वाचन कार्यो में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव भेजा

निर्वाचन कार्यो में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव भेजा

खण्डवा 30 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के दौरान गंभीर बीमारियों के कारण चुनाव कार्य में असमर्थता बताने वाले 5 कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव तैयार कर उनके जिला अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि शासन के नियमानुसार 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिकारी कर्मचारियों के अक्षम होने पर उनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रावधान है। जिन 5 कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव उनके जिला अधिकारियों को भेजा गया है उनमें श्री जगत नारायण शर्मा उच्च श्रेणी शिक्षक का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को, श्री शेख गफ्फार सहायक ग्रेड-3  नगर परिषद पंधाना का प्रस्ताव मुख्य नगर पालिका अधिकारी को, श्री छगनलाल गोहारे अध्यापक शासकीय हाई स्कूल जामधड का प्रस्ताव जनपद पंचायत खालवा को़, श्री पंकज व्यास भृत्य का प्रस्ताव मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के प्रबंधक को तथा श्री कन्हैयालाल उच्च श्रेणी शिक्षक का प्रस्ताव शासकीय माध्यमिक शाला पांजरिया के प्राचार्य को भेजा गया है। 

No comments:

Post a Comment