AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 April 2019

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य सम्पन्न
डेढ़ लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का जिले में किया गया मूल्यांकन 

खण्डवा 28 अप्रैल, 2019 - मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में गत दिनों से जारी था, जो रविवार को रसायन शास्त्र विषय की कॉपियों के मूल्यांकन के साथ सम्पन्न हो गया। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री आर.के. सेन ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा की कुल 74907 व हायर सेकेण्डरी परीक्षा की कुल 28232 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रथम चरण में किया गया। जबकि द्वितीय चरण में हाई स्कूल परीक्षा की कुल 22582 व हायर सेकेण्डरी परीक्षा की कुल 29380 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस तरह हाई स्कूल परीक्षा की कुल 97489 व हायर सेकेण्डरी परीक्षा की कुल 57612 उत्तर पुस्तिकाओं सहित कुल 155101 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित समय सीमा में जिले के कुल 484 मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों द्वारा पूर्ण किया गया। 

No comments:

Post a Comment