AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 April 2019

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से 30 अप्रैल तक

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज से 30 अप्रैल तक

खण्डवा 27 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण गत दिनों सम्पन्न हो चुका है। जबकि लोकसभा निर्वाचन के लिए गठित चार सदस्यी मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 28, 29 व 30 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा.वि. खण्डवा तथा नेहरू उ.मा.वि. खण्डवा में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल 16 कक्षों व 1 हॉल में एक साथ सम्पन्न होगा। स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा.वि. खण्डवा के हॉल एवं कक्ष क्रमांक 1,2,3 व 4 की व्यवस्थाओं का दायित्व जनपद पंचायत खण्डवा के सीईओ को सौंपा गया है। जबकि कक्ष क्रमांक 5,6,7 व 8 की व्यवस्थाओं का दायित्व जनपद पंचायत पुनासा के सीईओ को सौंपा गया है। शासकीय उ.मा.वि. के कक्ष क्रमांक 1, 2, 3 व 4 की व्यवस्थाओं का दायित्व जनपद पंचायत पंधाना के सीईओ को सौंपा गया है। कक्ष क्रमांक 5,6,7 व 8 की व्यवस्थाओं का दायित्व जनपद पंचायत हरसूद के सीईओ को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment