AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 29 April 2019

मतदान केन्द्रों पर ठण्डे पेयजल व कूलर की व्यवस्था की जायें

मतदान केन्द्रों पर ठण्डे पेयजल व कूलर की व्यवस्था की जायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 29 अप्रैल, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को तथा खण्डवा, पंधाना व मांधाता विधानसभा क्षेत्रों में 19 मई को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान दलों को डाइट परिसर खण्डवा से चाय, व गरमा गरम नाश्ता करवाकर तथा ठण्डे पानी की बोतल व ओआरएस के पैकेट देकर रवाना किया जाये। मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद मतदान दलों के रूकने व भोजन की बेहतर व्यवस्था की जाये तथा मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर ठण्डी हवा के लिए कूलर तथा ठण्डा आरओ पानी की व्यवस्था भी की जाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम व जिला आपूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक मतदान दल को पर्याप्त संख्या में ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए भी कहा, ताकि प्रतिकूल मौसम में निर्वाचन कार्य कराते समय मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी स्वस्थ्य रहे। 
             बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि मतदान कराने के लिए रवाना करते समय मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों के पास प्याज व ओआरएस के पैकेट रहे यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत पूर्व से संचालित निर्माण कार्यो में मजदूरों को पर्याप्त संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाये, ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में अन्यत्र पलायन न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मनरेगा के निर्माण कार्य मजदूरों को सुबह जल्दी निर्माण कार्य में लगाया जाये, ताकि तेज गर्मी में उन्हें दोपहर में मजदूरी न करनी पड़े। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी दिनों में आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए विभागीय कार्य सम्पन्न करने की समझाइश दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment