AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 April 2019

मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 24 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई तथा पंधाना, खण्डवा व मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान सम्पन्न होगा। सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करें। इस दौरान उन ग्रामों पर विशेष ध्यान दिया जाये जहां पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा था। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा अपने-अपने स्तर से करने के लिए कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हरसूद श्री पार्थ जायसवाल सहित सभी एसडीएम व लोकसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लोकसभा निर्वाचन के मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कराने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े को निर्देश दिए कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के समय मतदान दलों को इस बात के लिए सचेत किया जाये कि वे वीवीपैट मशीन को तेज धूप से बचाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि तेज धूप में वीवीपैट मशीन खराब होने की संभावना रहती है। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि मतदान के दिन मत प्रतिशत एप के माध्यम से सभी सेक्टर अधिकारियों को हर दो-दो घण्टे में मतदान के प्रतिशत की जानकारी फीड करना है। इसके लिए सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाये।

No comments:

Post a Comment