AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 April 2019

शपथ दिलाकर किया मतदान के लिए प्रेरित

रंगोली प्रतियोगिता,हस्ताक्षर अभियान व शपथ दिलाकर किया मतदान के लिए प्रेरित


खण्डवा 28 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार रात्रि में खण्डवा शहर में कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इसके अलावा रविवार को स्वीप गतिविधि के अंतर्गत शहर के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घंटाघर हनुमान मंदिर के पास, जलेबी चौक सब्जी मंडी, सिनेमा चौक स्टेशन रोड पार्क पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान धर्मेंद्र वर्मा प्र. स्वच्छता निरीक्षक धीरज दवे एवं श्री सुभान, रियाज खान, जावेद खान, जरार खान उपस्थित थे। हरसूद में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। रेल्वे स्टेशन खण्डवा पर वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर यात्रियों को मशीन संचालन प्रक्रिया के बारे में बताया। 

No comments:

Post a Comment