AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 26 April 2019

शुक्रवार को 5 अभ्यार्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र

शुक्रवार को 5 अभ्यार्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र 

खण्डवा 26 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन शुक्रवार को कुल 5 अभ्यार्थियों ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। शुक्रवार को जिन अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए, उनमें श्री दयाराम ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र जमा किया। जबकि श्रीमती जयश्री ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इसके अलावा श्री दारासिंह ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की ओर से तथा श्री उमेशचंद सोनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। इसके अलावा श्री आकाश पिता जगदीश बिर्ला द्वारा शुक्रवार को भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। 
       इससे पूर्व श्री आकाश बिर्ला गुरूवार को भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कर चुके है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कुल 2 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे, इनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री अरूण यादव तथा भारतीय जनता पार्टी के श्री नंदकुमार सिंह शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। 

No comments:

Post a Comment