AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 April 2019

विश्व धरती दिवस पर किया मतदान के लिए प्रेरित

विश्व धरती दिवस पर किया मतदान के लिए प्रेरित
मतदाताओं को दिलाई शपथ, वाहन रैली, रंगोली प्रतियोगिता भी सम्पन्न





खण्डवा 22 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्राथमिक शाला खड़की में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की तथा मतदान की शपथ दिलाई गई। ग्राम टिटगांव, मोघट व खडकली में ग्रामीणों को मतदाता निर्देशिका का वितरण किया गया। जन शिक्षा केन्द्र कोहदड़ व भगवानपुरा में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। छैगांवमाखन के ग्राम गोगरिया में वाहन रैली आयोजित की गई तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। 
इसके अलावा कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों व व्याख्याताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। ग्राम सिहाड़ा के एक आदिवासी परिवार में आए हुए विवाह समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम चिचगोहन संकुल के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली आयोजित की तथा ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। विश्व धरती दिवस के अवसर पर खण्डवा डायोसिस समाज सेवा संस्था के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा नागरिकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment