AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 April 2019

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें 
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 22 अप्रैल, 2019 - मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए मेडिकल किट, झूलाघर, रेम्प, पेयजल, छांव, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय जैसी सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें।यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इन सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के लिए सभी एसडीएम व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक-एक मतदान केन्द्रवार समीक्षा कर लें तथा जो कमी हो उसकी पूर्ति करें, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पहली प्राथमिकता के साथ करें, कोई भी कार्य लंबित न रखे, क्योंकि आयोग को विभिन्न जानकारियां तत्काल भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन तेज गर्मी के साथ साथ मौसम संबंधी अन्य परेशानियां भी आ सकती है, उनसे निपटने के लिए भी कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान आगामी 19 मई को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, हरसूद एसडीएम , सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment