AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 April 2019

चार दिवसीय अल्पविराम प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चार दिवसीय अल्पविराम प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

खण्डवा 24 अप्रैल, 2019 - टंट्या मामा जिला जेल खंडवा में बंदियों के बीच चार दिवसीय अल्पविराम प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सुखमय व तनाव रहित जीवन जीना भी एक कला है। सुखी जीवन के लिए संसाधनों व धन सम्पत्ति उतना महत्वपूर्ण नही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अल्प विराम प्रशिक्षण शिविरों से समाज में भाई चारा प्रेम बढ़ेगा तथा नफरत एवं एक दूसरे से बदला लेने के विचार नहीं आएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्त बहुगुणा का स्वागत नारायण फरकले  व जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने किया। अल्पविराम कार्यक्रम प्रभारी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के बी मंशारे ने चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्य क्रम के बारे में विस्तार से बताया। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं प्रेरणादायी फिल्मो तथा फ्रीडम ग्लास ,जीवन का लेखा जोखा ,जीवन के रिश्ते ,तथा अपराधों से सदमार्ग की ओर वीडियो फिल्म दिखाई गई। प्रशिक्षण में सहयोगी गणेश कनाडे तथा नारायण फरकले ने घृणा तथा स्वार्थ लालच को मन विचारों से त्यागने के उदाहरण बताएं। प्रतिदिन  10 मिनट का शांत समय लेकर अंतरात्मा की आवाज सुनने की गतिविधियां कराई जिला जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने उद्बोधन में कहा कि जेल बंदियों के जीवन में परिवर्तन हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहे। इनके आयोजन के लिए जेल प्रशासन हर संभव सहयोग देने को तैयार है। 

No comments:

Post a Comment