AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 April 2019

लोकसभा निर्वाचन में अधिकारी कर्मचारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें - प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु

लोकसभा निर्वाचन में अधिकारी कर्मचारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें
- प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु
ईव्हीएम कमीशनिंग टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 28 अप्रैल, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आयोजित लोकसभा निर्वाचन के लिए कार्य करना हम सभी के लिए सौभाग्य व गर्व की बात है। निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूरी गंभीरता के साथ आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समय सीमा में सम्पन्न किया जाये। यह बात लोकसभा निर्वाचन के लिए खण्डवा संसदीय क्षेत्र के बागली, मांधाता, खण्डवा व बड़वाह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री गंडम चन्द्रुडु ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित ईव्हीएम कमीशनिंग टीम के प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारी को अच्छी तरह समझ लें तथा समझ में न आए तो मास्टर ट्रेनर्स से बार बार पूछे, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई गलती की संभावना न रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने इस दौरान उपस्थित ईव्हीएम कमीशनिंग टीम के प्रशिक्षार्थियों से कहा कि इन दिनों अत्यधिक गर्मी व तेज धूप का मौसम है, ऐसे में वीवीपैट मशीन के तेज रोशनी में खराब होने की संभावनाएं बनी रहती है। मशीन के खराब होने पर मतदान दलों को परेशानी होगी, अतः सभी मतदान अधिकारी ईव्हीएम व वीवीपैट मशीन को धूप से बचाए। उन्होंने बताया कि ईव्हीएम कमीशनिंग चुनाव के लिए ईव्हीएम मशीन तैयार करने की एक प्रक्रिया है, जिसका प्रशिक्षण कमीशनिंग टीम को आज दिया जा रहा है। ईव्हीएम कमीशनिंग टीम को मास्टर ट्रेनर्स डॉ. कुलदीप सिंह फरे एवं डॉ. शरद शर्मा ने कमीशनिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने ईव्हीएम की कन्ट्रोल यूनिट, वेलेट यूनिट की संचालन प्रक्रिया तथा ईव्हीएम की सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, प्रशिक्षण प्रभारी श्री एस.एल. सिंघाडे भी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment