AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 27 April 2019

रंगोली प्रतियोगिता,हस्ताक्षर अभियान व शपथ दिलाकर किया मतदान के लिए प्रेरित

रंगोली प्रतियोगिता,हस्ताक्षर अभियान व शपथ दिलाकर किया मतदान के लिए प्रेरित


खण्डवा 27 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम सहेजला में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। ग्राम पंचायत बोरगांव बुर्जुग की बसाहट पलसियापाटी में मुनादी कर ग्रामीणों को 19 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा पुनासा में एसडीएम डॉ. ममता खेडे की उपस्थिति में मतदाताओं ने मतदान के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए। ग्राम सावलीखेड़ा में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों से मतदान की अपील की गई। सेवा सहकारी समिति पोखरखुर्द में गेहूं की तुलाई करने वाले मजदूरों व किसानों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जन शिक्षा केन्द्र पंधाना में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

No comments:

Post a Comment