AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 23 April 2019

दूल्हे ने अपने बारातियों को दिलाया मतदान का संकल्प

दूल्हे ने अपने बारातियों को दिलाया मतदान का संकल्प
वीवीपैट मशीन प्रदर्शन, रंगोली व साइकिल रैली से किया मतदान हेतु प्रेरित




खण्डवा 23 अप्रैल, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित करने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को ग्राम सिंगोट, सेंधवाल, झारीखेड़ा के हाट बाजार में वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया और ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई। ग्राम आंवल्या खारवा में विवाह समारोह के दौरान दूल्हा श्री शुभम पटेल ने अपने बारातियों को मतदान करने का संकल्प दिलाया। इसके अलावा ग्राम सिलोदा में आयोजित विवाह समारोह में भी नवदम्पत्ति ने भी मतदान की शपथ ली। ग्राम गोबरिया में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। ग्राम केाहदड़ में मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली आयोजित की गई। साक्षरता कक्षा राजपुरा में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। 
               उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा में रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों से कहा गया कि वे अपने पालकों को लोकसभा निर्वाचन के लिए 19 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा ग्राम रोशिया, गांधवा में मतदाताओं ने हस्ताक्षर अभियान के तहत मतदान के संकल्प पर हस्ताक्षर किए। ग्राम भिलखेड़ी, दोंदवाड़ा, कोहदड़ में रंगोली के माध्यम से शिक्षकों ने के लिए प्रेरित किया। ग्राम नानाखेड़ा, भड़ंग्या, सांवलीधड़, देवली खुर्द, जामलीधड़, अशरफ नगर, सोनपुरा, अम्बाखाल, झरीखेड़ा, रजूर, जामनिया सरसरी, सुकवी रैयत, कालाआम कला में मतदान की शपथ दिलाई गई है। इसके साथ ही ग्राम छालपी, सिंधखाल, मगरिया, नानाखेड़ा, शिवपुरी, बड़गांव, लंगोटी में आयोजित टीकाकरण सत्रों में गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। 

No comments:

Post a Comment