AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

दिनांक 01 अप्रैल, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.....








































14 अप्रैल तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा

14 अप्रैल तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है कि सभी शासकीय व प्रायवेट स्कूलों में 14 अप्रैल तक अवकाश रहेगा। इस अवधि में सभी शासकीय व निजी स्कूलों के शिक्षकों व गैर शिक्षिकीय स्टॉफ को उनके घर से कार्य करने की अनुमति दी जायेगी तथा 22 मार्च से 14 अप्रैल की अवधि को सभी परियोजनाओं के लिए कर्त्तव्य अवधि माना जायेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आगामी 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं एवं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित करने के निर्देश जारी किए है। 

प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यो को शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के निर्देश

प्रायवेट स्कूलों के प्राचार्यो को शिक्षकों का वेतन भुगतान करने के निर्देश

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कुछ निजी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को शिकायत की गई थी कि उन्हें मार्च माह का वेतन देने में प्राचार्यगण रूचि नही ले रहे है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी एवं सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे निजी विद्यालयों के प्रबंधन से बात कर यह सुनिश्चित करे कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की परिस्थिति में निजी स्कूल के किसी शिक्षक का वेतन भुगतान न रूके।

मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा पर ही संदिग्ध मरीज आईसोलेशन वार्ड में जायेंगे

मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा पर ही संदिग्ध मरीज आईसोलेशन वार्ड में जायेंगे  

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व मेडिकल कॉलेज के डीन श्री संजय दादू को निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किए गए आईसोलेशन वार्ड मेडिकल विशेषज्ञों की अनुशंसा के बाद ही किसी मरीज को भर्ती किया जाये। डॉ. जुगतावत ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। प्रातः 8 से रात्रि 8 की शिफ्ट में सोमवार व शनिवार को डॉ. अंजलि जायसवाल , मंगलवार व गुरूवार को डॉ. सोम्या गर्ग, बुधवार व शुक्रवार को डॉ. सरिता जलोदिया की ड्यूटी इस कार्य के लिए लगाई गई है। प्रथम व चतुर्थ रविवार को डॉ. सोम्या गर्ग , द्वितीय रविवार को डॉ. सरिता जलोदिया तथा तृतीय रविवार को डॉ. अंजलि जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि रात्रि 8 से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में सोमवार व शनिवार को डॉ. मोहित गर्ग, मंगलवार व गुरूवार को डॉ. पंकज जैन, बुधवार व शुक्रवार को डॉ. रंजीत बडोले की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम व चतुर्थ रविवार को डॉ. रंजीत बडोले, तृतीय रविवार को डॉ. पंकज जैन व तृतीय रविवार को डॉ. मोहित गर्ग की ड्यूटी लगाई गई है।

हरसूद क्षेत्र के चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में लगाई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी

हरसूद क्षेत्र के चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में लगाई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है।  प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं लोकहित के लिए देश में कोविड-19 प्राकृतिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं जांच के लिए तहसील हरसूद क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाये गये है। इन चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा तृतीय शिफ्ट रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक रहेगी। 
जारी आदेश अनुसार नांदिया चैक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री भागवत तोमर सचिव, पटवारी श्री भूपेन्द्र कछवाये एवं आरआरटी श्रीमती हेमलता बाडनरे की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में श्री रामदयाल साकल्ले, श्री अमितेष रघुवंशी एवं वर्षा मालवीय की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री रामदास राठौर, रजनीश असाटे एवं श्रीमती सुषमा गलफडे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नांदिया चैक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री नीरज सकरगाये, कु. यशोदा मण्डलोई एवं श्री रामदयाल साकल्ले की, द्वितीय शिफ्ट में श्री अनिल जमरे, श्रीमती सरस्वती ठाकरे एवं श्री रामदास राठौर की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री हेमराज निकुम, श्रीमती लता मीणा एवं श्री भागवत तोमर की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा बोथिया चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री दुर्गाप्रदसाद यादव, रक्षा यादव, पप्पी मालवीय एवं श्री कमलेश दामोदर की, द्वितीय शिफ्ट में बलिराम यादव, ज्योति शर्मा, छाया विष्णु एवं श्री राहुल बरड़े की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री अमरदास सांवरले, आशा गार्गव, संुदर राजोरिया एवं श्री रिषी मिश्रा, श्री राहुल बरड़े की ड्यूटी लगाई गई है। बोथिया चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में अनुराग काकोरिया, संगीता एवं श्री सुनिल उपाध्याय की, द्वितीय शिफ्ट में श्री रवि बघेल, पुष्पा भाटे एवं श्री कुशल मरावी की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री निकुंज कापसे, श्रीमती भारती, दिलीप मीणा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा आंवलिया चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्रीमति आशा खाडे, श्री गणेश काजले एवं श्रीमती हेमलता बाई की, द्वितीय शिफ्ट में श्रीमती कुसुम चंदेले, श्री शिवदास श्रीवास्तव एवं श्रीमति मंजुबाई की तथा तृतीय शिफ्ट में श्रीमति पिंकी, श्री सोनू माण्डले एवं श्रीमती सुगनाबाई की ड्यूटी लगाई गई है। आंवलिया चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्रीमती संगीता बाई, श्रीमती बायलु बाई एवं श्री सोनू माण्डले की, द्वितीय शिफ्ट में श्रीमती संगीता अखांडे, श्रीमती कालई बाई एवं श्री शिवदास श्रीवास्तव की तथा तृतीय शिफ्ट में श्रीमती शांति काजले, श्रीमती इमरती बाई एवं श्री गणेश काजले की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा नागौतार चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री त्रिनेश पाटीदार, श्रीमती सुगना पांसे एवं श्रीमती सोजन्ती साठे की, द्वितीय शिफ्ट में श्री जितेनद्र शर्मा, श्रीमती कल्पना व सलीता सांठे की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री गौरव मिश्रा, श्रीमती वैशाली एवं श्री बेनू पाटिल की ड्यूटी लगाई गई है। नागौतार चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री आशुतोश पांडे, श्री लीला कास्डे एवं श्रीमती उषा की, द्वितीय शिफ्ट में श्री ओमप्रकाश दुबे, श्री सरस्वती पाटिल एवं श्रीमती रिंकी की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री रमेश सोलंकी, श्री रूखमणी चिलाठे एवं श्रीमती मुन्नी की ड्यूटी लगाई गई है।

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं दानदाता

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी व दानदाता आगे आकर मदद कर रहे है। मंगलवार को श्री राजनारायण सिंह पुरणी ने रेडक्रास सोसाइटी खण्डवा को एक लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इसके अलावा श्री राजनारायण सिंह ने ग्राम कोडियाखेड़ा के परिवारों को आटा व दाल उपलब्ध कराया है। 

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी स्थगित

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी स्थगित

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप पर नियंत्रण के उद्देश्य से समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीदी के कार्य को फिलहाल स्थगित रखा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि खरीदी का यह कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ होना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

विद्यार्थियों की बकाया फीस 30 अप्रैल तक जमा हो सकेगी

विद्यार्थियों की बकाया फीस 30 अप्रैल तक जमा हो सकेगी

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएससी एवं आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त प्रदेश के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की अप्रैल 2020 तक विद्यार्थियों की बकाया फीस या शुल्क 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकेंगे। विद्यालय द्वारा इस पर कोई विलंब शुल्क नही लिया जायेगा। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नही की जा सकी है, उन विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद की जायेगी, जिसकी परीक्षा तिथि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बाद में घोषित की जायेगी।

क्वारेंटाइन वार्ड में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित

क्वारेंटाइन वार्ड में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित 

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं आवश्यक प्रबंधन को देखते हुए जिला चिकित्सालय में क्वारेंटाइन वार्ड सहित सभी वार्ड एवं शाखाओं में बिजली, पानी, भोजन, एचआर, स्टोर, दवाई उपलब्धता , वाहन व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश में बिजली , पानी व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद हरणे की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9826291380 है।  इसके अलावा स्टोर, आउटडोर पर्ची, दवाई वितरण एवं वाहन व्यवस्था के लिए दन्त चिकित्सक डॉ. आर. रेवारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9827242757 है।  इसी तरह भोजन, मानव संसाधन की सुनिश्चितता, हॉस्पिटल व्यवस्था, संक्रमण वार्ड की व्यवस्था के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनिल बाजोलिया जिनका मोबाइल नम्बर 9713971861 एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कौशल जिनका मोबाइल नम्बर 9826176708 की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी आवश्यक व्यवस्था से संबंधित शाखा एवं कार्य के प्रभारी से प्रतिदिन की जानकारी लेंगे तथा मोबाइल वाट्सएप के माध्यम से फीडबेक देंगे। अन्य कोई समस्या आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करायेंगे।

जिला चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की रहेगी सुविधा

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संभावित व्यक्तियों की सतत् निगरानी हेतु जिला चिकित्सालय खण्डवा में टेलीमेडिसिन की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर 8827954755 है। टेलीमेडिसिन यूनिट द्वारा होम कोरेंटाईन व्यक्तियों जिनसे संक्रमण होने की संभावना है की सतत् निगरानी की जायेगी तथा आवश्यक सलाह प्रदाय की जायेगी। होम कोरेंटाईन व्यक्तियों में यदि कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण परिलक्षित होते हैं तो ऐसी स्थिति में तत्काल जिले की रेपिड रिस्पांस टीम को सूचित किया जायेगा। टेलीमेडिसिन यूनिट में तीन षिफट में ड्यूटी अधिकारी कर्मचारियों की लगाई गई है। जिसमें डॉ. नितेष राठौर चिकित्सा अधिकारी सुबह 8 बजे से दोप 2 बजे तक डॉ. संजय इंगले चिकित्सा अधिकारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे एवं डॉ. ठाकरे रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी। चिकित्सकों द्वारा होम कोरेंटाईन व्यक्तियों से मोबाईल पर संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जावेगी। साथ ही होम कोरेंटाईन में रह रहे व्यक्ति द्वारा टेलीमेडिसीन के माध्यम से डाक्टर से सलाह भी ले सकते है।

कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनसे अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी जनप्रतिनिधि आम नागरिक तक पहुंचायें तथा इस दौरान जिला प्रशासन को यह जानकारी भी समय समय पर दें कि कहा नागरिकों को क्या समस्याएं आ रही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, श्री हरीश कोटवाले भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान कहा कि जिले से बाहर एवं अन्य राज्यों में पूर्णतः लॉकडाउन होने के कारण यात्रियों का आना जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिले में दवा, दूध, राशन व सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था सुनिश्चित की है कि किसी को काई परेशानी न आए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने स्वयं सेवकों को भी जिला प्रशासन के कार्यो में सहयोग हेतु प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस दौरान कहा कि लॉकडाउन के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों को दवा, राशन व सब्जी खरीदने के लिए बाजार जाने की छूट दी है, लेकिन नागरिकगण इस सुविधा का दुरूपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को प्रतिदिन सब्जी व राशन सामग्री खरीदने के स्थान पर एक ही बार में ज्यादा सामग्री लेना चाहिए ताकि सड़कों पर अधिक भीडभाड न हो और सोशल डिस्टेंसिंग की अवधारणा सफल हो सके। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय प्रयास किये है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे घरों से कम से कम निकले, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम से कम हो। 

स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन दिनांक - 31 मार्च 2020

स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन दिनांक - 31 मार्च 2020

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि 31 मार्च की स्थिति में खण्डवा जिले में कोविड-19 से संबंधित मरीजों में से 3 मरीजों के सेम्पल लिए गए है, जिनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। जिले में विदेश यात्रा करके आये सभी 29 लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया था, जिनमें से 20 ने होम आईसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है एवं उनमें से किसी में भी संक्रमण के कोई लक्षण नही पाए गए है। शेष 9 नागरिक वर्तमान में होम आईसोलेशन में है। डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि बाहर से यात्रा कर आये व्यक्तियों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सलाह दी जा रही है।

आईसोलेशन एवं क्वारेंटाइन संबंधी सामग्री व उपकरण के लिए जिम्मेदारी निर्धारित

आईसोलेशन एवं क्वारेंटाइन संबंधी सामग्री व उपकरण के लिए जिम्मेदारी निर्धारित

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए खण्डवा जिले में जिला चिकित्सालय एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि जिला अस्पताल के आर.एम.ओ. डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड एवं आईसोलेशन आई.सी.यू. वार्ड के आवश्यक लॉजिस्टक एवं उपकरण आदि सप्लाई संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सहायक प्राध्यापक चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. सुनील बाजोलिया को चिकित्सक तथा आमजन के क्वॉरेंटाइन के लिए चिन्हांकित विभिन्न संस्थानों के लिए नियुक्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उपकरण व सामग्री जिला चिकित्सालय की भण्डार शाखा से प्राप्त कर उपलब्ध करायेेंगे। 

लॉकडाउन की मॉनिटरिंग के लिए पंधाना क्षेत्र में अधिकारियों को दायित्व सौंपे

लॉकडाउन की मॉनिटरिंग के लिए पंधाना क्षेत्र में अधिकारियों को दायित्व सौंपे 

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस रोग के फैलने की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इसे महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान में यह वायरस देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है, जिससे बचने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। एसडीएम पंधाना श्री राहुल गुप्ता ने बताया कि पंधाना क्षेत्र में डुल्हार,पंधाना एवं बोरगांव बुर्जुग क्षेत्र में लॉकडाउन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। 
        जारी आदेश अनुसार डुल्हार राजस्व मण्डल के लिए एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री महेन्द्र यादव एवं उपयंत्री जनपद पंचायत पंधाना श्री धर्मेन्द्र सावले को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह पंधाना राजस्व मण्डल के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग श्री सतीश शर्मा एवं राजस्व निरीक्षण तहसील कार्यालय पंधाना श्री दीपक कुमार गीते को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि बोरगांव बुजुर्ग राजस्व मण्डल के लिए सहायक यंत्री जनपद पंचायत पंधाना श्री अजय मोर्य एवं राजस्व निरीक्षक पंधाना श्री अमरचंद यादव की ड्यूटी लगाई गई है।

धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश अब 14 अप्रैल तक लागू रहेंगे

धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश अब 14 अप्रैल तक लागू रहेंगे

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये तथा वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने धारा 144 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्व में 31 मार्च तक प्रभावशील होने संबंधी उल्लेख किया गया था। जारी संशोधित आदेश अनुसार अब सभी प्रतिबंधात्मक आदेश आगामी 14 अप्रैल तक प्रभावशील रहेंगे।  
       अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि ‘‘आगामी 14 अप्रैल तक दूध, डेयरी, फल व सब्जी की दुकाने, उचित मूल्य की दुकाने, किराने की दुकाने, गैस सिलेंडर, रिटेल आउटलेट, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, पेट्रोल पम्प, बैंक, एटीएम एवं अन्य आवश्यक सेवाओं संबंधी प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक यात्री वाहनों तथा रोडवेज, लोक परिवहन सेवा, संविदा वाहन, प्रक्रम वाहन, ऑटो रिक्शा के जिले से बाहर जाने तथा जिले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश माल वाहनों, निजी उपयोग के वाहनों तथा अत्यावश्यक आपातकालिन सेवा संबंधी वाहनों पर लागू नही होगा। विशेष परिस्थिति में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम वाहन संचालन की अनुमति दे सकेंगे। 
जारी आदेश अनुसार अब कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस के प्रावधानों का सभी नागरिकों को 14 अप्रैल तक पालन करना होगा। इस आदेश के तहत 5 या 5 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नही हो सकेंगे। साथ ही जिले के नागरिक यथा संभव खुले में आवागमन नही कर सकेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन भारतीय संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।

वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, लायसेंस की वैद्यता 30 जून तक

वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, लायसेंस की वैद्यता 30 जून तक 

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिये देश में लॉकडाउन किया गया है, परंतु आवश्यक वस्तुओं और राहत सामग्री के परिवहन पर प्रतिबंध इस दौरान नहीं लगाया गया है। लॉकडाउन के कारण परिवहन कार्यालय बंद होने की स्थिति में मोटरयान अधिनियम 1988 तथा केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के अंतर्गत जारी दस्तावेजों का नवीनीकरण किये जाने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, परमिट, चालको के लायसेंस तथा अन्य संबंधित दस्तावेज जिनकी वैद्यता 1 फरवरी से 30 जून तक की अवधि में समाप्त हो चुंकि है या समाप्त होने वाली है उन्हें अब 30 जून तक वैद्य माना जायेगा। 

दूध की बिक्री प्रातः 8 से 11 बजे व शाम 6 से 7 बजे के बीच ही होगी

दूध की बिक्री प्रातः 8 से 11 बजे व शाम 6 से 7 बजे के बीच ही होगी
किराने की दुकानें सुबह 8 से प्रातः 11 बजे तक ही खुलेंगी

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के निर्धारित प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी किए है। जारी आदेश के अनुसार अब सिविल लाइन स्थित स्टेडियम में सब्जी एवं फलों का विक्रय प्रातः 8 से 11 बजे के बीच ही किया जा सकेगा। इसके साथ ही शहर में स्थित किराने की सभी दुकानों पर क्रय विक्रय भी प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे के बीच ही होगा। जबकि शहर में दूध का विक्रय प्रातः 8 से प्रातः 11 बजे तक तथा शाम 6 से 7 बजे तक किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।  

जिनके परिजन अन्य जिलों में फँसे हैं वे इन अधिकारियों से करें सम्पर्क

जिनके परिजन अन्य जिलों में फँसे हैं वे इन अधिकारियों से करें सम्पर्क 

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना संकट में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जिले के नागरिकों के परिजन यदि किसी अन्य जिले या देश के अन्य राज्यों मंे फँसे हुए है तो उनके लिए वहां के स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर उसी स्थान पर आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के किए जाने हेतु कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने 2 डिप्टी कलेक्टर्स श्रीमती हेमलता सोलंकी व श्री अशोक जाधव की ड्यूटी लगाई है। 
  जारी आदेश अनुसार अब खण्डवा जिले के ऐसे नागरिक जिनके परिजन अन्य स्थानों पर परेशान हो रहे है, वे लोग डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी के मोबाइल नम्बर 7587980819 तथा डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव के मोबाइल नम्बर 7587980820 पर वॉटसअप के माध्यम से संदेश भेजकर सम्पर्क कर सकते हैं तथा जहां परिजन फॅंसे हुए है उन्हें वही आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के लिए सम्पर्क कर सकते है। ये दोनों अधिकारी संबंधित जिलों के प्रशासन से सम्पर्क कर आवश्यक मदद उपलब्ध करायेंगे।

जरूरतमंद लोगों के भोजन व आश्रय के लिए पंचायतें भी करेंगी व्यवस्थाएं

जरूरतमंद लोगों के भोजन व आश्रय के लिए पंचायतें भी करेंगी व्यवस्थाएं    

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों की मदद के लिए पंचायत राज संचालनालय ने सभी ग्राम पंचायतों को जरूरतमंद लोगों के भोजन व आश्रय की व्यवस्था के लिए 30 हजार रूपये तक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जारी निर्देश अनुसार 14 वें वित्त आयोग मूल अनुदान की वित्तीय वर्ष 2019-20 में जारी द्वितीय किश्त में पंचायतों को जो राशि उपलब्ध कराई गई है, उसमें से कार्यालयीन व्यय के लिए निर्धारित 7.5 प्रतिशत राशि में अधिकतम 30 हजार रूपये पंचायतें वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में परेशान ग्रामीणों के भोजन व आश्रय पर खर्च कर सकेगी। इसके साथ ही परिसम्पत्तियों के संधारण के लिए आवंटित 7.5 प्रतिशत राशि में से ग्राम पंचायतें अपने कार्य क्षेत्र में साफ सफाई, सेनेटाइजर व मॉस्क की व्यवस्था कर सकेंगी। 

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने छात्रावासों व होटल्स का भी लिया जायजा

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने छात्रावासों व होटल्स का भी लिया जायजा

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना संकट में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अन्य राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से  खण्डवा में बड़ी संख्या में आने वाले परेशान यात्रियों के रूकने के लिए छात्रावास एवं होटल्स चिन्हित किए गए है। मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह व नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह के साथ शहर का दौरा कर होटल्स व छात्रावासों की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. व कृषि विज्ञान केन्द्र के छात्रावास तथा कृषक भवन में आवश्यक साफ सफाई पेयजल व अतिरिक्त पलंग की व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रेल्वे स्टेशन के आसपास चिन्हित किए गए विभिन्न होटल्स में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी भी मौके पर जाकर ली। 

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेनबसेरा व सेन्ट्रलाइज्ड किचन में व्यवस्थाएं देखी

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेनबसेरा व सेन्ट्रलाइज्ड किचन में व्यवस्थाएं देखी
बाहर से आये मजदूरों से की चर्चा और उनके लिए सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश 
 


खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को आनंद नगर में स्थित सेन्ट्रलाइज्ड किचन का औचक निरीक्षण किया और वहां कार्यरत रसोईयों से चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए कि शहर में लॉकडाउन से परेशान आप्रवासीय मजदूरों व गरीब परिवारों के लिए इसी सेन्ट्रलाइज्ड किचन में एक ही स्थान पर खाना बनवाया जाये तथा वितरण पुराने बस स्टेण्ड स्थित दीनदयाल रसोई भवन से किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न माध्यमों से जो भी खाद्य सामग्री व सब्जियां प्राप्त होती है, उनका रिकार्ड व्यवस्थित रखा जायें तथा दीनदयाल रसोई सेन्ट्रलाइज्ड किचन में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये, ताकि प्राप्त सामग्री व वितरित सामग्री पर नजर रखी जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि दीनदयाल रसोई भवन से राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में भोजन के पैकेट वितरित कराये जायें, आवश्यकता अनुसार पुलिस की व्यवस्था भी वहां रखी जाये। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दादाजी बस स्टेण्ड के पास स्थित रेन बसेरा जाकर वहां रह रहे कटनी एवं बनारस के बुरहानपुर से पैदल चलकर खण्डवा आये 34 यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनके लिए सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए। यात्रियों ने इस दौरान कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उन्हें खाना समय पर मिल जाता है तथा बिस्तर व पलंग भी उपलब्ध है। परेशान यात्रियों ने इस दौरान मुंह पर लगाने के लिए मॉस्क, दिन में 2-3 बार चाय और मनोरंजन के लिए केरम बोर्ड व ताश के पत्ते उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त को इन परेशान यात्रियों के लिए मॉस्क व मनोरंजन हेतु ये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पास ही स्थित सुलभ शौचालय में नहाने धोने व शौचालय के लिए इन यात्रियों से कोई शुल्क न लिया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रेन बसेरा में वाटर फिल्टर लगवाने के निर्देश भी दिए। लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दादाजी बस स्टेण्ड के पास ही स्थित नगर निगम की नवनिर्मित दुकाने को भी यात्रियों के लिए खुलवाकर वहां भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तैयार रखने के लिए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त से कहा। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने इस दौरान बताया कि दादाजी बस स्टेण्ड स्थित टीन शेड में भी यात्रियों को रूकवाने की व्यवस्था की जा रही है।

दिनांक 31 मार्च, 2020 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें.....