AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

गोकुलगांव में स्वसहायता समूह तैयार कर रहा है सेनिटाइजर व मॉस्क

गोकुलगांव में स्वसहायता समूह तैयार कर रहा है सेनिटाइजर व मॉस्क


खण्डवा 28 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मॉस्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देश पर जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुश्री शकंुतला डिंडोरे, जिला प्रबंधक नीलिमा सिंह के प्रयासों से ग्राम गोकुलगांव के राधा स्वामी आजीविका स्वसहायता समूह द्वारा सेनिटाइजर निर्माण का लायसेंस प्राप्त कर सेनिटाइजर एवं मॉस्क का निर्माण किया जा रहा है। समूह के द्वारा निर्मित सामग्री शासकीय कार्यालयों व जनसामान्य तक पहुंचाई जा रही है। समूह की अध्यक्ष कल्पना सेन ने बताया कि उनके द्वारा गुणवत्ता युक्त सेनिटाइजर व मॉस्क उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। राधा स्वामी आजीविका स्वसहायता समूह द्वारा अब तक 105 लीटर सेनिटाइजर निर्मित किया जा चुका है तथा 200 लीटर सेनिटाइजर की डिमांड भी उनके पास आ चुकी है। समूह द्वारा लगातार सेनिटाइजर व मॉस्क का निर्माण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment