AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 March 2020

सभी विकासखण्डों में तैनात रहेंगे मेडिकल मोबाइल यूनिट

सभी विकासखण्डों में तैनात रहेंगे मेडिकल मोबाइल यूनिट 

खण्डवा 26 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए एकीकृत संचार एवं नियंत्रण प्रणाली कार्यरत है। इसी क्रम में जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए मेडिकल मोबाइल यूनिट गठित की गई है। सभी मोबाइल यूनिट के साथ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एएनएम भी पदस्थ रहेंगी। जिला स्तरीय कॉल सेंटर पर जो शिकायतें प्राप्त हो रही है, इनमें से संबंधित विकासखण्ड को शिकायत भेजी जायेंगी। मोबाइल यूनिट संबंधित शिकायतकर्ता से मिलकर उसकी शिकायत का निराकरण करेगी। ये सभी मोबाइल यूनिट नोडल अधिकारी श्री अनिल तंतवार जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेगी। 
  जारी आदेश अनुसार किल्लौद विकासखण्ड के लिए डॉक्टर आमिन अंसारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जिनका मोबाइल नम्बर 9753660885 है। इसी तरह खालवा के लिए डॉ. शैलेन्द्र राठौर जिनका मोबाइल नम्बर 8878192002 है, एवं डॉ. रामलखन जिनका मोबाइल नम्बर 9131569070, हरसूद विकाखण्ड के लिए डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी जिनका मोबाइल नम्बर 9977606109 है। पंधाना विकासखण्ड के लिए डॉ. माधुरी सिंग जिनका मोबाइल नम्बर 8461966287 है एवं डॉ. प्रीति पटेल जिनका मोबाइल नम्बर 9826416169 है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए डॉ. अभिषेक शर्मा जिनका मोबाइल नम्बर 8770131455 है। जावर के लिए डॉ. शीतल शर्मा जिनका मोबाइल नम्बर 9926032260 है। इसी तरह मूंदी के लिए डॉ. आशिफ खान जिनका मोबाइल नम्बर 9826564387 है एवं डॉ. शहजाद जिनका मोबाइल नम्बर 9131463994 है, अर्बन शहरी खण्डवा के लिए डॉ. हीना कौशर जिनका मोबाइल नम्बर 8718905786 है तथा अर्बन शहरी खण्डवा के लिए डॉ. पर्व तिवारी जिनका मोबाइल नम्बर 9164600609 है। 

No comments:

Post a Comment