AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 March 2020

ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जा रहा है

ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जा रहा है

खण्डवा 24 मार्च, 2020 - खालवा क्षेत्र के ग्रामों के साथ ही अन्य ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आषा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को घर पर दस्तक देकर परिवार के सदस्यों को कोराना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए समझाईस दी गई कि अपने हाथो को साबुन व पानी से धोये। खांसते व छींकते समय नाक और मुहँ को रूमाल से ढकें या टिषू पेपर का उपयोग कर उसे किसी बंद डिब्बे में डालें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे, अनावष्यक यात्रा करने से बचे। संभावित रोगी के सम्पर्क में न आये, हाथ न मिलाये, गले न लगाये। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुकाम, लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होती है तो तुरन्त नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। नोवल कोरोना वायरस से अनावष्यक डरने की आवष्यकता नहीं है, सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है । अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment