AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 March 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल में देखा आईसोलेशन वार्ड

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला अस्पताल में देखा आईसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की

खण्डवा 27 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण होने की स्थिति में उससे निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सिविल सर्जन के कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि आगामी दिनों में जिन दवाईयों एवं उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है, उनका अनुमान तैयार कर उनकी खरीदी के लिए अभी से आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जायें, ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी न हो। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री की क्रय प्रक्रिया में भण्डार क्रय नियमों का पालन सख्ती से किया जाये। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू से कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति शासकीय चिकित्सकों व अस्पताल की सुविधाओं के अलावा यदि आवश्यकता हुई तो निजी नर्सिग होम्स एवं निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जायेंगी, इसलिए प्रायवेट डॉक्टर्स व नर्सिग होम में उपलब्ध संसाधनों की लिस्टिंग अभी से कर लें। उन्होंने इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी चर्चा करने के लिए कहा। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला चिकित्सालय में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड के साथ वाले कक्षों में पैथोलॉजी लेब के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आईसोलेशन वार्ड में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के लिए रिटायरिंग रूम एवं चैजिंग रूम की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान निर्देश दिए कि आईसोलेशन वार्ड के पास ही जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ के रात्रि विश्राम एवं भोजन के लिए भी व्यवस्था तैयार रखी जायें, ताकि कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की स्थिति में उसके उपचार में ड्यूटीरत डॉक्टर्स व नर्स वही रहकर उपचार कर सकें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे व जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. शक्ति सिंह राठौर सहित जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के विभिन्न डॉक्टर्स मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment