AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

हरसूद क्षेत्र के चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में लगाई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी

हरसूद क्षेत्र के चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में लगाई अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है।  प्रशासकीय कार्य सुविधा एवं लोकहित के लिए देश में कोविड-19 प्राकृतिक आपदा को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं जांच के लिए तहसील हरसूद क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाये गये है। इन चेक पोस्ट पर 3 शिफ्टों में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली शिफ्ट प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक, द्वितीय शिफ्ट सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा तृतीय शिफ्ट रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक रहेगी। 
जारी आदेश अनुसार नांदिया चैक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री भागवत तोमर सचिव, पटवारी श्री भूपेन्द्र कछवाये एवं आरआरटी श्रीमती हेमलता बाडनरे की ड्यूटी लगाई गई है। द्वितीय शिफ्ट में श्री रामदयाल साकल्ले, श्री अमितेष रघुवंशी एवं वर्षा मालवीय की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री रामदास राठौर, रजनीश असाटे एवं श्रीमती सुषमा गलफडे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नांदिया चैक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री नीरज सकरगाये, कु. यशोदा मण्डलोई एवं श्री रामदयाल साकल्ले की, द्वितीय शिफ्ट में श्री अनिल जमरे, श्रीमती सरस्वती ठाकरे एवं श्री रामदास राठौर की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री हेमराज निकुम, श्रीमती लता मीणा एवं श्री भागवत तोमर की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा बोथिया चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री दुर्गाप्रदसाद यादव, रक्षा यादव, पप्पी मालवीय एवं श्री कमलेश दामोदर की, द्वितीय शिफ्ट में बलिराम यादव, ज्योति शर्मा, छाया विष्णु एवं श्री राहुल बरड़े की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री अमरदास सांवरले, आशा गार्गव, संुदर राजोरिया एवं श्री रिषी मिश्रा, श्री राहुल बरड़े की ड्यूटी लगाई गई है। बोथिया चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में अनुराग काकोरिया, संगीता एवं श्री सुनिल उपाध्याय की, द्वितीय शिफ्ट में श्री रवि बघेल, पुष्पा भाटे एवं श्री कुशल मरावी की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री निकुंज कापसे, श्रीमती भारती, दिलीप मीणा की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा आंवलिया चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्रीमति आशा खाडे, श्री गणेश काजले एवं श्रीमती हेमलता बाई की, द्वितीय शिफ्ट में श्रीमती कुसुम चंदेले, श्री शिवदास श्रीवास्तव एवं श्रीमति मंजुबाई की तथा तृतीय शिफ्ट में श्रीमति पिंकी, श्री सोनू माण्डले एवं श्रीमती सुगनाबाई की ड्यूटी लगाई गई है। आंवलिया चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्रीमती संगीता बाई, श्रीमती बायलु बाई एवं श्री सोनू माण्डले की, द्वितीय शिफ्ट में श्रीमती संगीता अखांडे, श्रीमती कालई बाई एवं श्री शिवदास श्रीवास्तव की तथा तृतीय शिफ्ट में श्रीमती शांति काजले, श्रीमती इमरती बाई एवं श्री गणेश काजले की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके अलावा नागौतार चेक पोस्ट पर 2 अप्रैल, 4 अप्रैल, 6 अप्रैल, 8 अप्रैल, 10 अप्रैल, 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री त्रिनेश पाटीदार, श्रीमती सुगना पांसे एवं श्रीमती सोजन्ती साठे की, द्वितीय शिफ्ट में श्री जितेनद्र शर्मा, श्रीमती कल्पना व सलीता सांठे की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री गौरव मिश्रा, श्रीमती वैशाली एवं श्री बेनू पाटिल की ड्यूटी लगाई गई है। नागौतार चेक पोस्ट पर 1 अप्रैल, 3 अप्रैल, 5 अप्रैल, 7 अप्रैल, 19 अप्रैल, 121 अप्रैल एवं 13 अप्रैल तक प्रथम शिफ्ट में श्री आशुतोश पांडे, श्री लीला कास्डे एवं श्रीमती उषा की, द्वितीय शिफ्ट में श्री ओमप्रकाश दुबे, श्री सरस्वती पाटिल एवं श्रीमती रिंकी की तथा तृतीय शिफ्ट में श्री रमेश सोलंकी, श्री रूखमणी चिलाठे एवं श्रीमती मुन्नी की ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment