AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेडियम में सब्जी विक्रय की व्यवस्था होगी

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेडियम में सब्जी विक्रय की व्यवस्था होगी

खण्डवा 28 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सबसे प्रमुख उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग। नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह ने बताया कि बुधवारा बाजार स्थित सब्जी मण्डी में पर्याप्त जगह न होने से सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सही तरीके से पालन नही हो पा रहा है। इसलिए सिविल लाइन स्थित स्टेडियम में सब्जी मण्डी के इन व्यापारियों के बैठने तथा उनकी दुकानों के सामने ग्राहकों के एक-एक मीटर के अंतर से खड़े होने के लिए चूने की लाइन से मार्किंग कर दी गई है। इस व्यवस्था से सोशल डिस्टेंसिंग की अवधारणा का पालन करते हुए जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment