AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

असहायों की मदद कर रहा है ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट

असहायों की मदद कर रहा है ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट

खण्डवा 28 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के कारण ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं का आना फिलहाल बंद है। ऐसे में जो गरीब, वृद्ध व असहाय लोग यहां आने वाले तीर्थयात्रियों व स्थानीय श्रद्धालुओं की सहायता से अपना जीवन निर्वाह करते हैं और प्रायः घाटों पर एवं यात्री प्रतीक्षालय में रहते हैं। उन लोगों के लिए अत्यंत कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि ऐसे परेशान वृद्ध असहाय व लाचार लगभग 80 लोगों को  लाक डाउन की स्थिति में श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा सुबह शाम दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में संक्रमण को रोकने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से इन लोगों को प्रशासन द्वारा 3 अलग-अलग स्थानों पर  पहुंचा कर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी की नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment