AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

क्वारेंटाइन वार्ड में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित

क्वारेंटाइन वार्ड में व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित 

खण्डवा 31 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं आवश्यक प्रबंधन को देखते हुए जिला चिकित्सालय में क्वारेंटाइन वार्ड सहित सभी वार्ड एवं शाखाओं में बिजली, पानी, भोजन, एचआर, स्टोर, दवाई उपलब्धता , वाहन व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश में बिजली , पानी व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद हरणे की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9826291380 है।  इसके अलावा स्टोर, आउटडोर पर्ची, दवाई वितरण एवं वाहन व्यवस्था के लिए दन्त चिकित्सक डॉ. आर. रेवारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9827242757 है।  इसी तरह भोजन, मानव संसाधन की सुनिश्चितता, हॉस्पिटल व्यवस्था, संक्रमण वार्ड की व्यवस्था के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनिल बाजोलिया जिनका मोबाइल नम्बर 9713971861 एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कौशल जिनका मोबाइल नम्बर 9826176708 की ड्यूटी लगाई गई है। ये अधिकारी आवश्यक व्यवस्था से संबंधित शाखा एवं कार्य के प्रभारी से प्रतिदिन की जानकारी लेंगे तथा मोबाइल वाट्सएप के माध्यम से फीडबेक देंगे। अन्य कोई समस्या आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करायेंगे।

No comments:

Post a Comment