AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

2 बसों एवं एक मैजिक से मजदूरों को उनके घर भेजा गया

2 बसों एवं एक मैजिक से मजदूरों को उनके घर भेजा गया


खण्डवा 28 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। लॉक डाउन होने के कारण इन दिनों वाहनों के आवागमन पर रोक है, जिससे अन्य राज्यों में कार्यरत मजदूर अपने घरों को वापस हो रहे है, लेकिन यातायात के साधनों के अभाव में पैदल ही मजदूरों को सपरिवार चलना पड़ रहा है। जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त सूचना के आधार पर गुजरात के अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के जलगांव से आएं मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा बस में बिठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया। एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि शनिवार को अहमदाबाद में कार्यरत बैतूल जिले की भैसदेही तहसील ग्राम चिल्लौद माला पोस्ट मोहदा निवासी 22 मजदूरों तथा जलगांव से आये खालवा तहसील के असरफ नगर निवासी मजदूरों के परिवारों के 11 सदस्यों को खण्डवा से उनके घर बस द्वारा भिजवाने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा एक अन्य बस जसवाड़ी से सुन्दरदेव, गुलाई माल के लिए मजदूरों को लेकर रवाना हुई। श्री बिल्लौरे ने बताया कि टाटा मेजिक वाहन से कुछ मजदूरों को पुनासा से खालवा तहसील के ग्राम कालाआमखुर्द भेजने की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने बताया कि सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी करा लिया गया तथा सभी को भोजन व्यवस्था भी समाज सेवियों व जिला प्रशासन के सहयोग से की गई। 

No comments:

Post a Comment