AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 March 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु खांसते व छींकते समय रखे सावधानी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु खांसते व छींकते समय रखे सावधानी

खण्डवा 24 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड- 19 से उत्पन्न रोग में फ्लू जैसे लक्षण मिलते है। इस रोग के बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरती जानी आवष्यक है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों को सलाह दी गई है कि खांसतें व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए। यदि रूमाल कपड़ा न हो तो कम से कम हाथों से मुंह व नाक को सामने से ढंकना चाहिए, ताकि खांसी व छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले। ऐसे व्यक्ति जिन्होनें पिछले 14 दिनों के दौरान चीन व अन्य देष की यात्रा की हो और उनमें इस बीमारी के लक्षणों में से एक अथवा एक से अधिक लक्षण हो - अचानक बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेषानी हो वे तत्काल अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःषुल्क जांच एवं उपचार करावें। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होनें चीन देष की यात्रा की है, परंतु जिनमें भारत आगमन के समय पर इनमें से कोई लक्षण उपस्थित नहीं है, वे चीन से आने के उपरांत 28 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासंभव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत में आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है, तो खांसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जाने वाले ऐसे यात्री तत्काल अपने निकटतम शासकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःषुल्क जांच एवं उपचार करवायें
बातचीत करते समय रखे उचित दूरी
      आपस में बातचीत करते समय एक हाथ या उससे अधिक दूरी बनाये रखें, ताकि थूक आदि से संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुंचे। साथ ही कम से कम लोगों से हाथ मिलायें, हाथ मिलाने के बाद तथा किसी संक्रमित व्यक्ति को छूने आदि के बाद अवष्य धोयंे। भोजन ग्रहण करने से पहले हाथों को यथासंभव साबुन या विसंक्रामक घोल से धोयें। कोरोना के लक्षणों के प्रकट होने की स्थिति में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, बाजार, मेला आदि स्थानों पर जाने से बचें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर संपर्क करें। 

No comments:

Post a Comment