AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

आईसोलेशन एवं क्वारेंटाइन संबंधी सामग्री व उपकरण के लिए जिम्मेदारी निर्धारित

आईसोलेशन एवं क्वारेंटाइन संबंधी सामग्री व उपकरण के लिए जिम्मेदारी निर्धारित

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए खण्डवा जिले में जिला चिकित्सालय एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि जिला अस्पताल के आर.एम.ओ. डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड एवं आईसोलेशन आई.सी.यू. वार्ड के आवश्यक लॉजिस्टक एवं उपकरण आदि सप्लाई संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सहायक प्राध्यापक चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. सुनील बाजोलिया को चिकित्सक तथा आमजन के क्वॉरेंटाइन के लिए चिन्हांकित विभिन्न संस्थानों के लिए नियुक्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उपकरण व सामग्री जिला चिकित्सालय की भण्डार शाखा से प्राप्त कर उपलब्ध करायेेंगे। 

No comments:

Post a Comment