AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 March 2020

कलेक्टर श्रीमती सुन्दियाल ने दीनदयाल रसोई भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती सुन्दियाल ने दीनदयाल रसोई भवन का किया निरीक्षण

भोजन व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री जैन व परिवहन व्यवस्था हेतु आरटीओ से करें सम्पर्क


खण्डवा 29 मार्च, 2020 -  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी रात दिन प्रयास कर रहे है। समाजसेवियों व मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा खण्डवा जिले से गुजरने वाले पद यात्रियों को भोजन, विश्राम, स्वास्थ्य परीक्षण एवं आसपास के जिलों तक वाहन द्वारा पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अन्य जिलों से आने वाले अन्य यात्रियों का रेपिड रिस्पोंस टीम के माध्यम से तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण करायें तथा उन्हें भोजन एवं उनके ग्राम तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करें।  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रविवार को दीनदयाल रसोई भवन में नागरिकों के लिए की जा रही भोजन व खाद्यान्न के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह भी मौजूद थे।
           कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि दानदाताओं से संकलित करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को सौंपा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 8770572119 है। सभी दानदाताओं से राशन सामग्री एवं खाने के पैकेट पुराने बस स्टेण्ड के पास स्थित नगर निगम के दीनदयाल रसोई भवन में प्राप्त की जायेगी और यहीं से जिला प्रशासन द्वारा उनके वितरण की व्यवस्था की जायेगी।  इनके साथ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला को भी तैनात किया गया है, जो कि उचित मूल्य की दुकानों से राशन के संबंध में आवश्यक सहयोग करेंगे। इसी तरह अन्य जिलों के मजदूरों के रहने एवं उनके परिवहन संबंधी व्यवस्था का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को सौंपा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 8223985858 है। श्री सिंघाडे के सहयोग के लिए एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment