AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 March 2020

मीडिया एवं प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को बस से रवाना किया गया

मीडिया एवं प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को बस से रवाना किया गया

खण्डवा 28 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। लॉक डाउन होने के कारण इन दिनों वाहनों के आवागमन पर रोक है, जिससे अन्य राज्यों में कार्यरत मजदूर अपने घरों को वापस हो रहे है, लेकिन यातायात के साधनों के अभाव में पैदल ही मजदूरों को सपरिवार चलना पड़ रहा है। जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से प्राप्त सूचना के आधार पर गुजरात के अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के जलगांव से आएं मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा बस में बिठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया। 
अहमदाबाद में कार्यरत बैतूल जिले की भैसदेही तहसील ग्राम चिल्लौद माला पोस्ट मोहदा निवासी 22 मजदूर लॉक डाउन होने से मजदूरी न मिलने से परेशान होकर जैसे तैसे विभिन्न साधनों से इंदौर तक तो आ गए लेकिन इंदौर से खण्डवा तक पैदल चलकर लगभग 24 घंटे की पद यात्रा कर शनिवार सुबह खण्डवा पहुंचे। मीडिया प्रतिनिधियों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने जिला प्रशासन से इनके जाने के लिए वाहन व्यवस्था के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े एवं एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे को तत्काल वाहन की व्यवस्था के निर्देश दिए। तभी कुछ मीडिया प्रतिनिधियों ने जलगांव से बच्चों सहित लगभग 11 मजदूरों के पैदल चलकर खण्डवा आने की जिला प्रशासन को सूचना दी, जिन्हें कि खालवा तहसील के ग्राम आशापुर के पास असरफ नगर जाना था। इन सभी 33 मजदूरों को समाजसेवी संगठनों के सहयोग से भोजन करवाया गया तथा डॉ. योगेश शर्मा ने इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी मजदूरों को मॉस्क प्रदान किए गए तथा उनके हाथ सेनिटाइज किए गए। इन सभी 33 ग्रामीणों को उनके गंतव्य के लिए बस से रवाना किया गया। इससे पूर्व संयुक्त कलेक्टर श्री सिंघाडे ने बैतुल जिले के अपर कलेक्टर को इनके भेजे जाने की सूचना भी दी, ताकि वहां इनके पुनर्वास की व्यवस्था की जा सके।  

No comments:

Post a Comment