AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 March 2020

कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

खण्डवा 31 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनसे अपील की कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी जनप्रतिनिधि आम नागरिक तक पहुंचायें तथा इस दौरान जिला प्रशासन को यह जानकारी भी समय समय पर दें कि कहा नागरिकों को क्या समस्याएं आ रही है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर समस्या का त्वरित निराकरण किया जायेगा। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह पूर्व महापौर श्री सुभाष कोठारी, श्री हरीश कोटवाले भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस दौरान कहा कि जिले से बाहर एवं अन्य राज्यों में पूर्णतः लॉकडाउन होने के कारण यात्रियों का आना जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिले में दवा, दूध, राशन व सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था सुनिश्चित की है कि किसी को काई परेशानी न आए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने स्वयं सेवकों को भी जिला प्रशासन के कार्यो में सहयोग हेतु प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस दौरान कहा कि लॉकडाउन के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों को दवा, राशन व सब्जी खरीदने के लिए बाजार जाने की छूट दी है, लेकिन नागरिकगण इस सुविधा का दुरूपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को प्रतिदिन सब्जी व राशन सामग्री खरीदने के स्थान पर एक ही बार में ज्यादा सामग्री लेना चाहिए ताकि सड़कों पर अधिक भीडभाड न हो और सोशल डिस्टेंसिंग की अवधारणा सफल हो सके। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय प्रयास किये है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे घरों से कम से कम निकले, ताकि कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम से कम हो। 

No comments:

Post a Comment