AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 March 2020

स्थानीय नागरिकों व अन्य जिलों से आये पदयात्रियों के लिए की जा रही है भोजन व्यवस्था

स्थानीय नागरिकों व अन्य जिलों से आये पदयात्रियों के लिए की जा रही है भोजन व्यवस्था

खण्डवा 29 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉक डाउन होने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन नागरिकों की परेशानियों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि खण्डवा शहरी क्षेत्र में निराश्रित श्रमिकों व अन्य परेशान नागरिकों को राशन एवं खाने के पैकेट दानदाताओं से संकलित करने का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को सौंपा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 8770572119 है। इनके साथ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला को भी तैनात किया गया है, जो कि उचित मूल्य की दुकानों से राशन के संबंध में आवश्यक सहयोग करेंगे। इसी तरह अन्य जिलों के मजदूरों के रहने एवं उनके परिवहन संबंधी व्यवस्था का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को सौंपा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 8223985858 है। श्री सिंघाडे के सहयोग के लिए एआरटीओ श्री जगदीश बिल्लौरे एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में फँसे नागरिकों व मजदूरों की शिकायत का निराकरण एवं कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों के सत्यापन का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता को सौंपा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 7389735566 है। कन्ट्रोल रूम के समन्वयक अधिकारी के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9425817766 है। 

No comments:

Post a Comment