AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 March 2020

सभी विकासखण्डों में प्रशासनिक मोबाइल दल गठित

सभी विकासखण्डों में प्रशासनिक मोबाइल दल गठित 

खण्डवा 27 मार्च, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी विकासखण्डों में प्रशासनिक मोबाइल दल गठित किया गया है। यह दल प्रशासनिक परिस्थितियों में कोरोना वायरस के प्रकोप की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी सेवायें चौबीस घंटे देंगे। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत खण्डवा के लिए बनाए गए प्रशासनिक मोबाइल दल में तहसीलदार खण्डवा श्री प्रताप अवास्या जिनका मोबाइल नम्बर 9826443533 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री महेन्द्र घनघोरिया जिनका मोबाइल नम्बर 8889164306 को शामिल किया गया है।  
  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत पुनासा के लिए तहसीलदार श्रीमती सीमा कनेश मौर्य जिनका मोबाइल नम्बर 9425487673 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री उदय प्रताप सिंह जिनका मोबाइल नम्बर 7697316464 है। जनपद पंचायत पंधाना के लिए तहसीलदार विजय सैनानी, जिनका मोबाइल नम्बर 9993260855 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री उदयराज सिंह जिनका मोबाइल नम्बर 9630069500 है। जनपद पंचायत छैगॉवमाखन के लिए नायब तहसीलदार नितिन चौहान जिनका मोबाइल नम्बर 9713224422 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री के.आर. कानूड़े जिनका मोबाइल नम्बर 8963930280 है। 
  इसी तरह जनपद पंचायत हरसूद के लिए तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा जिनका मोबाइल नम्बर 9098866330 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रवीण कुमार इवने जिनका मोबाइल नम्बर 9826659192 है। इसी तरह जनपद पंचायत खालवा के लिए तहसीलदार श्री अतुल सिंह जिनका मोबाइल नम्बर 7415645173 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री के.के. उइके जिनका मोबाइल नम्बर 8989718567 है।  जनपद पंचायत बलड़ी के लिए नायब तहसीलदार श्री सहदेव मौरे जिनका मोबाइल नम्बर 9981058677 है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री कांतिलाल सोलंकी जिनका मोबाइल नम्बर 9981117451 है।  

No comments:

Post a Comment