AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 March 2020

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का होगा निःशुल्क उपचार

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का होगा निःशुल्क उपचार

खण्डवा 26 मार्च, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का शासकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में निःशुल्क इलाज किया जाये। यह इलाज सभी वर्गो के लिए उपलब्ध रहेगा। निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज की प्रतिपूर्ति के रूप में आयुष्मान भारत योजना में निर्धारित दरों के मान से शासन द्वारा भुगतान किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पात्र परिवारों को एक माह का राशन निःशुल्क देने के निर्देश दिए है। उन्होंने पंच परमेश्वर योजना की प्रशासनिक मद में उपलब्ध राशि का उपयोग लोगों को भोजन व आश्रय की सुविधा के लिए करने के निर्देश भी दिए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधना पेंशन, निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान अगले 2 माह के लिए अग्रिम करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल के तहत पंजीकृत मजदूरों को 1 हजार रू. की सहायता राशि का तत्काल भुगतान कराने तथा विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया, बेगा व भारिया के परिवारों के खाते में 2 माह की एडवांस राशि कुल 2 हजार रू. जमा कराने के निर्देश भी दिए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों के खाते में मध्यान्ह भोजन की राशि जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री इकबाल सिंह बैंस ने इस संबंध में संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए है। 

No comments:

Post a Comment