AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 25 March 2020

चेक पोस्ट्स के माध्यम से जिले में आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

चेक पोस्ट्स के माध्यम से जिले में आने जाने वालों पर रखी जा रही है नजर

खण्डवा 25 मार्च, 2020 - कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की उद्देश्य से जिले की सीमाओं को सील किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर कुल 15 चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि ये चेक पोस्ट देशगांव, लिंगीफाटा, झिरनिया फाटा, बोरखेडा, आवल्या-झिंझरी रोड, बोथिया फाटा, पामाखेडी, मोरटक्का फोरेस्ट बेरियर, सुलगांव, नांदिया खेडा, रूधी टोल नाका, बेडिया टोल नाका, मूंदी नाका मिश्रा पेट्रोल पम्प, पंधाना नाका व इंदौर नाका पर बनाए गए है। संबंधित थाना प्रभारियों को सभी चेकपोस्ट पर उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षकों के साथ साथ पर्याप्त संख्या में आरक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इन चेकपोस्ट का सतत निरीक्षण करें तथा इन चेकपोस्ट पर पदस्थ स्टॉफ की दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाऐं एवं उनके ठहरने व अन्य आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करें। 

No comments:

Post a Comment