AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 March 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी 

खण्डवा 29 मार्च, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉक डाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए जिले के समाजसेवी आगे आकर मदद कर रहे है। रविवार को बी एस पटेल बीड़ी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 151000 रुपये का चेक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को श्री बी.एस. पटेल ने सौंपा। श्री पटेल ने बताया कि वे 50000 रुपए की सामग्री जिला प्रशासन, खण्डवा को उपलब्ध करा रहे है, जिसमें 250 लीटर खाद्य तेल एवं 25 हजार रू. का डिटर्जेंट पाउडर शामिल है। इसके अलावा सर्व गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों श्री राधेश्याम पटेल, राजू पटेल, जीतू पटेल, सुभाष पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए 51 हजार रुपये का चेक जिला प्रशासन को सौंपा गया।
एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय ने बताया कि दानदाताओं में श्री रामेश्वर गुप्ता, खण्डवा द्वारा 4.2 क्विंटल आटा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। साथ ही श्री परमजीत सिंह नारंग और श्री अन्वेष झंवर ने 15 -15 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी। श्री नारंग ने 50 लन्च पैकेट भी गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध कराए। साईं कृपा इंडस्ट्रीज की ओर से श्री आनंद नागौरी ने 20 क्विंटल आटा प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। श्री अनुराग राठी खण्डवा ने 25000 रुपए के खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। श्री अंकित पुरी खण्डवा ने 12000 रुपए के खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। श्री राकेश बंसल, खण्डवा ने 45000 रुपए के खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। ईसाई धर्मगुरु बिशप दुरईराज, खण्डवा ने 22500 रुपए के खाद्यान्न पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए हैं। 

No comments:

Post a Comment