AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 March 2020

लॉकडाउन से परेशान लोगों की काउसलिंग करेंगे मनोचिकित्सक

लॉकडाउन से परेशान लोगों की काउसलिंग करेंगे मनोचिकित्सक

खण्डवा 30 मार्च, 2020 - जिले में कोराना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण व उपचार से संबंधित जिला प्रशासन के कॉल सेंटर 104 व 181 पर प्राप्त जिले के नागरिकों में मानसिक तनाव के कारण उत्पन्न विभिन्न शंकाओं, प्रश्नों, समस्याओं का निराकरण करने एवं मानसिक तनाव के कारण उत्पन्न विभिन्न शंकाओं, प्रश्नों, समस्याओं का निराकरण करने एवं मानसिक रूप से संतुष्ट करने संबंधी उत्तर व सुझाव देने के लिए शासकीय मनोचिकित्सकों को दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेश अनुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा में पदस्थ मनोचिकित्सक डॉ. निशा कैसवास, एवं मनोचिकित्सक डॉ. संजय इंगले की ड्यूटी काउंसलिंग के लिए लगाई गई है। ये मनोचिकित्सक कॉल सेंटर 104 व 181 पर प्राप्त जिले के नागरिकों में मानसिक तनाव के कारण उत्पन्न विभिन्न शंकाओं, प्रश्नों, समस्याओं का निराकरण कर संबंधित नागरिक या शिकायतकार्त को आवश्यक सुझाव व उपाय देकर उन्हें समझायेंगे। 

No comments:

Post a Comment