AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 March 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारियों ने किया ग्रामीणों को प्रेरित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारियों ने किया ग्रामीणों को प्रेरित 

 खण्डवा 27 मार्च, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिले के 50 से अधिक अधिकारियों की ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर उन्हें निर्देश दिए है कि वे निर्धारित ग्राम में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में बतायें तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों की जानकारी दें। इन अधिकारियों ने शुक्रवार को निर्धारित ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के संबंध में बताया और वहां संक्रमण की स्थिति को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया। 
  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों का यह दल गांव में जाकर यह देख रहा है कि वहां के ग्रामीणजन सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है अथवा नही। इन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि गांव में एक ही स्थान पर लोग एकत्रित न हो। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों द्वारा गांव में यह भी देखा जायेगा कि कोई कोरोना के लक्षणों से पीडि़त ग्रामीण तो नही है। साथ ही अन्य राज्यों से कोई व्यक्ति गांव में तो नही आया है, यदि ऐसा व्यक्ति मिलेगा तो उसे घर पर क्वारेंटाइन होने के लिए कहा जायेगा। ग्रामीणों को ये अधिकारी कॉल सेंटर व कन्ट्रोल रूम के नम्बर की जानकारी भी देंगे।   

No comments:

Post a Comment