AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 July 2019

अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें व व्यवस्थाएं सुधारें

अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें व व्यवस्थाएं सुधारें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व सेक्टर सुपरवाइजर्स अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों का अधिक से अधिक भ्रमण करें तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा नियमित रूप से करें। दोनों विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी हर माह नियमित रूप से संयुक्त बैठकें लें तथा टीकाकरण, मातृ व शिशु कल्याण से संबंधित योजनाओं की संयुक्त समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में दिए। उन्होंने ग्राम झिरपा, रोशनी व जामन्या सरसरी के स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसूति की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वहां कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अन्य गांव के अस्पताल नही जाना पड़े। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता या एएनएम किसी भी कार्यालय में अटेच न की जाये, बल्कि सभी एएनएम अस्पतालों व प्रसूति केन्द्रों में ही पदस्थ रहे तथा वहीं सेवाएं दें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों का डाटा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये, ताकि ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध रहे और उसकी कभी भी समीक्षा की जा सके। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उनकी क्षमता अनुसार कुपोषित बच्चे भर्ती किए जायें तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र का कोई पलंग खाली न रहे, बल्कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चे इन केन्द्रों में भर्ती होते रहे, ताकि उनके पोषण स्तर को सुधारा जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि बच्चों को जन्म के समय लगाए जाने वाले टीके अनिवार्य रूप से लगाए जाये तथा उसके बाद भी नियमित फॉलोअप करके समय पर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि नदी किनारे के ग्रामों तथा आदिवासी बहुल क्षेत्र खालवा के ग्रामों में मलेरिया से निपटने के लिए मच्छरदानी व फोगिंग मशीन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने छैगांवमाखन, खालवा, पुनासा के अस्पताल में एक-एक फोगिंग मशीन तथा खण्डवा जिला चिकित्सालय को दो फोगिंग मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

पीडि़त परिवार को 4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

पीडि़त परिवार को 4 लाख रू. की आर्थिक मदद स्वीकृत

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - राजस्व पुस्तक परिपत्र के संशोधित प्रावधानों के तहत पानी में डूबने से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डे ने बताया कि ग्राम सतवाड़ा निवासी अंजली पिता मुकेश भील आयु 14 वर्ष की पानी में डूबने से 29 जुलाई को मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत अंजली के वारिस मुकेश भील को 4 लाख रू. की राहत राशि स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए गए है तथा तहसीलदार खण्डवा को निर्देश दिए गए है कि पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करायें।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 2 अगस्त को

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 2 अगस्त को

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले पर्वो को ध्यान में रखते हुए 2 अगस्त को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। एसडीएम श्री संजीव पाण्डे ने बताया कि यह बैठक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित की गई है। 

सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने आशापुर व चेनपुर का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं

सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने आशापुर व चेनपुर का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं   

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - गत दिनों आशापुर व आसपास के ग्रामों में अतिवृष्टि के कारण अनेकों परिवार प्रभावित हुए है। इन बाढ़ पीडि़त परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन, अस्थाई आवास सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह ने आशापुर व चेनपुर पुलिस आबादी ग्राम का दौरा कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि चेनपुर के हाईस्कूल में बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत शिविर स्थापित किया गया है। इसके अलावा आशापुर के ऐसे बाढ़ पीडि़तों जिनके कि मकान क्षतिग्रस्त हो गए है, उनके लिए भी कन्या हाई स्कूल आशापुर में राहत शिविर बनाया गया है। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को बाढ़ पीडि़त पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिलाने तथा अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को चेनपुर ग्राम के आसपास गिरे हुए विद्युत खम्बे तथा टूटी लाइन को यथाशीघ्र दूरस्त कराने के निर्देश भी दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आशापुर व चेनपुर में सेवा सहकारी संस्था तथा पंचायत की मदद से राहत शिविरों में रह रहे परिवारों की भोजन व पेयजल व्यवस्था की जा रही है। मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्वसहायता समूहों के माध्यम से भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि तेज बारिश के कारण आशापुर में कुल 260 परिवार, जोगीबेड़ा में 40 परिवार, सुन्दरदेव में 220 परिवार, चेनपुर पुलिस आबादी में 42 परिवार प्रभावित हुए है। इन परिवारों को 50 किलो खाद्यान्न राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 40 किलो गेहूं, 10 किलो चावल शामिल है। इसके अलावा सभी परिवारों को 2-2 लीटर केरोसिन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए गए है। बाढ़ प्रभावित ग्राम सुन्दरदेव, आशापुर, जोगीबेड़ा व चेनपुर में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। राजस्व विभाग के कर्मचारी सभी पीडि़त परिवारों की जानकारी एकत्र कर रहे है, ताकि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत पीडि़त परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके। 

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन स्थल का लिया जायजा

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वतंत्रता दिवस आयोजन स्थल का लिया जायजा 

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - स्वतंत्रता दिवस पर आगामी 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार शाम को पुलिस लाइन जाकर कार्यक्रम आयोजन स्थल का जायजा लिया। उन्होंने आगामी 10 अगस्त तक बेरिकेटिंग व मैदान समतलीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जायें। उन्होंने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए मैदान के समतलीकरण पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि वर्षा का पानी मैदान में जमा न हो सके। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर एम्बूलेंस व फायर ब्रिगेड तथा चिकित्सकों का दल तैनात करने के लिए भी कहा। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने इस दौरान कहा कि 10 अगस्त को एक बार पुनः कार्यक्रम आयोजन स्थल का दौरा किया जायेगा, तब तक आज दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

दिनांक 31 जुलाई, 2019 को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पत्र कतरनें......