AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 July 2019

भारी वर्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के सभी कदम उठाए जायें

भारी वर्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के सभी कदम उठाए जायें
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश

 खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में भारी वर्षा के मद्देनजर सभी जिलों में आपदा प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था और सभी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के दौरान जन-धन की कोई हानि न होने देने के सुनिश्चित इंतजाम किए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जिलों से भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति की जानकारी कलेक्टर्स से चर्चा कर प्राप्त की। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों से कहा कि वे उन स्थानों पर विशेष नजर रखें जहाँ भारी वर्षा के कारण ज्यादा खतरा संभावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू करें और राहत शिविर लगाने की पूरी तैयारी रखें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रदेश में सभी पुल-पुलिया पर भी निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी पुल-पुलिया का निरीक्षण किया जाए जिससे दुर्घटना के पूर्व आवश्यक उपाय किए जा सकें।

No comments:

Post a Comment