AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 25 July 2019

अब एक ही क्लिक पर मिलेगी खण्डवा जिले की पूरी जानकारी

अब एक ही क्लिक पर मिलेगी खण्डवा जिले की पूरी जानकारी
‘‘वन इंडिया प्रोग्राम‘‘ के तहत खण्डवा जिले की नई वेबसाइट तैयार 

खण्डवा 25 जुलाई, 2019 -  वन इंडिया प्रोग्राम के तहत एनआईसी द्वारा जिले की सुरक्षित एवं सुगम्य वेबसाईट तैयार की गई है। पुरानी वेबसाईट की जगह https://khandwa.nic.in  एवं http://khandwa.mp.gov.in होगी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार ने बताया कि नई वेबसाइट में जिले की सामान्य जानकारी के साथ साथ जिले की ऐतिहासिक भौगोलिक, जनांकिकी, विभागीय योजनाओं, प्रशासनिक संरचना, पर्यटक स्थल आदि की जानकारी दी गई है। इसके अलावा जिले का मानचित्र, अधिकारियों की जानकारी एवं नागरिक सेवाओं की जानकारी भी इस वेबसाइट के माध्यम से एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। श्री पाटीदार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की पहल पर वन इंडिया प्रोग्राम आधारित थीम पर जिलों की नई वेबसाइट विकसित की जा रही है। खण्डवा जिले की यह साइट हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में विकसित की गई  है। स्क्रीन रीडर की सहायता से दृष्टिबाधित भी इसे उपयोग कर सकते हैं। भारत सरकार के क्लाउड पर इसकी होस्टिंग  Website.as.service  के रूप में है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार ने गुरूवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल को वेबसाइट के बारे में बताया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि उनके सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग भोपाल में पदस्थापना के दौरान वन इंडिया कार्यक्रम के तहत जिलों की नई वेबसाइट तैयार करने का कार्य प्रारंभ किया गया था, जो अब मूर्तरूप लेने लगा है। 

No comments:

Post a Comment