AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 31 July 2019

अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें व व्यवस्थाएं सुधारें

अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें व व्यवस्थाएं सुधारें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 31 जुलाई, 2019 - स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी व सेक्टर सुपरवाइजर्स अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों का अधिक से अधिक भ्रमण करें तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा नियमित रूप से करें। दोनों विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी हर माह नियमित रूप से संयुक्त बैठकें लें तथा टीकाकरण, मातृ व शिशु कल्याण से संबंधित योजनाओं की संयुक्त समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में दिए। उन्होंने ग्राम झिरपा, रोशनी व जामन्या सरसरी के स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसूति की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वहां कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अन्य गांव के अस्पताल नही जाना पड़े। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि कोई भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता या एएनएम किसी भी कार्यालय में अटेच न की जाये, बल्कि सभी एएनएम अस्पतालों व प्रसूति केन्द्रों में ही पदस्थ रहे तथा वहीं सेवाएं दें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों का डाटा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये, ताकि ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध रहे और उसकी कभी भी समीक्षा की जा सके। पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उनकी क्षमता अनुसार कुपोषित बच्चे भर्ती किए जायें तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र का कोई पलंग खाली न रहे, बल्कि अधिक से अधिक कुपोषित बच्चे इन केन्द्रों में भर्ती होते रहे, ताकि उनके पोषण स्तर को सुधारा जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि बच्चों को जन्म के समय लगाए जाने वाले टीके अनिवार्य रूप से लगाए जाये तथा उसके बाद भी नियमित फॉलोअप करके समय पर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि नदी किनारे के ग्रामों तथा आदिवासी बहुल क्षेत्र खालवा के ग्रामों में मलेरिया से निपटने के लिए मच्छरदानी व फोगिंग मशीन की व्यवस्था की जाये। उन्होंने छैगांवमाखन, खालवा, पुनासा के अस्पताल में एक-एक फोगिंग मशीन तथा खण्डवा जिला चिकित्सालय को दो फोगिंग मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment