AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 24 July 2019

पर्यटन स्थलों से संबंधित फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित होगी

पर्यटन स्थलों से संबंधित फोटोग्राफी की प्रतियोगिता आयोजित होगी

खण्डवा 24 जुलाई, 2019 - मध्यप्रदेश राज्य टूरिज्म बोर्ड द्वारा आगामी दिनों पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक संरचनाओं, वन, नदियों, उद्यान, गुफाओं, धार्मिक स्थल, मंदिर, चर्च, रेल्वे व बस स्टेण्ड के फोटोग्राफ्स की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के माध्यम से किया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल फोटोग्राफर्स को अपने फोटो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपलोड करने होंगे। सभी आयु वर्ग के फोटोग्राफर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। प्रतियोगिता विजेता फोटोग्राफर को नगद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरूस्कार 10 हजार रू., द्वितीय पुरूस्कार 7 हजार रू. तथा तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रू. है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि सभी 20 श्रेणियों के एक-एक फोटोग्राफर्स को 2-2 हजार रू. पुरूस्कार स्वरूप दिए जायेंगे। 
       कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के फोटोग्राफर्स को उत्कृष्ट फोटोग्राफ के लिए प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में कोई भी फोटोग्राफर निःशुल्क शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में कुल 20 श्रेणियों के लिए फोटोग्राफ्स की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इन श्रेणियों में वन एवं वन्य जीवन, नदी व जल संरचनाएं, पहाड़ एवं घाटियां, संस्कृति एवं प्राचीन विरासत, शहर एवं कस्बे, उद्योग, संग्रहालय, धार्मिक स्थल, सड़क एवं राजमार्ग, गांव एवं खेती, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, खेल, स्टेडियम, रेल्वे, बस स्टेण्ड व स्थानीय परिवहन, उत्सव एवं मेले, टापू एवं गुफाएं शामिल है। कोई भी फोटोग्राफर सभी 20 श्रेणियों में निःशुल्क शामिल हो सकता है। किसी भी श्रेणी के लिए संबंधित फोटोग्राफर को अधिकतम 3 फोटोग्राफ अपलोड करने की सुविधा दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment