AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 30 July 2019

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आमंत्रित

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आमंत्रित

खण्डवा 30 जुलाई, 2019 - केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट, असाधारण बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किए जाने हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार स्थापित किया गया है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बाल शक्ति पुरस्कार तथा बाल कल्याण पुरस्कार प्रदान किया जाता है। बाल शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए, प्रमाण-पत्र एवं मैडल प्रदान किया जाता है। बाल कल्याण पुरस्कार के तहत 5 लाख रूपए, प्रमाण-पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाता है। बाल शक्ति पुरस्कार के विजेता बच्चों को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल किया जायेगा। पुरस्कार के लिए मार्गदर्शिका तथा आवेदन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाइट www.nca.wed.nic.in  पर देखी जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 निर्धारित है।

No comments:

Post a Comment