AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 20 July 2019

पोषण पुनर्वास केन्द्र से लौटकर अब रेणुका पूरी तरह स्वस्थ्य है

खुशियों की दास्तां

पोषण पुनर्वास केन्द्र से लौटकर अब रेणुका पूरी तरह स्वस्थ्य है

खण्डवा 20 जुलाई, 2019 - प्रदेश में इन दिनों लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और महिला-बाल विकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दस्तक अभियान के तहत  आँगनवाड़ी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान कर उनके उपचार की व्यवस्था कर रहे है, जिससे कि बाल-मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाई जा सके। पिछले दिनों इसी दस्तक अभियान के तहत गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति रत्नप्रभा तवले, आषा कार्यकर्ता श्रीमति मधु अटूट व आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति श्यामा छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम अहमदपुर खैगांव निवासी राजू के पहुंची तो उन्हें मालूम चला कि पुत्री कु. रेणुका की सेहत की जांच की तो पाया गया कि रेणुका की उम्र 1 वर्ष 2 माह थी, जांच के दौरान उसका हीमोग्लोबिन और वजन बहुत कम पाया गया। दस्तक अभियान के इस दल ने रेणुका के पिता राजू व माता रिंकू को समझाया कि यदि वे अपनी बेटी को छैगांवमाखन स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजेंगे तो वहां उसे पोषण विशेषज्ञों की देखरेख में उसका उचपार होगा और वहां लगातार 14 दिन तक उसे विशेष पोष्टिक भोजन भी दिया जायेगा, जिससे वह पूर्णतः स्वस्थ्य हो जायेगी। 
दस्तक अभियान के दल की समझाइश पर राजू व रिंकू अपनी पुत्री रेणुका को छैगांवमाखन के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने पर सहमत हो गए, जहां उनकी बच्ची को पोषण आहार विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया और 14 दिन के बाद वहां से उनकी छुट्टी कर दी गई। अब रेणुका पूर्णतः स्वस्थ्य है। रेणुका के माता पिता को पोषण पुनर्वास केन्द्र में यह भी समझाया गया कि घर में कम लागत में कैसे पोष्टिक आहार तैयार किया जा सकता है, जिससे बच्ची को खिलाकर उसका पोषण स्तर और सुधारा जा सके। रेणुका के स्वस्थ्य होने से अब राजू व रिंकू बहुत खुश है। पोषण पुनर्वास केन्द्र में बतायें अनुसार वे अपनी बेटी रेणुका को घर बैठे पोष्टिक आहार नियमित रूप से देने लगे है, जिससे बेटी रेणुका के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment