AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 28 July 2019

आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

खण्डवा 28 जुलाई, 2019 - जिले में आगामी 1 से 20 अगस्त तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण दल प्रत्येक घर पहुॅंचकर हर सदस्य की जॉंच करते हुए शंकास्पद कुष्ठ पीडि़तों की खोज करेंगे। अभियान का उद्देष्य एक-एक कुष्ठ रोगी की खोज कर उसे एम.डी.टी. उपचार से जोड़ना है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने शनिवार को खंडवा में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में दी। उन्हांेने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से इस अभियान में अपना योगदान देने का आव्हान किया है। बैठक में विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित बी.पी.एम., बी.सी.एम., सुपरवाईज़र और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विजय मोहरे ने बताया कि सर्वेदल में शामिल आषा कार्यकर्ता और लिंक पर्सन द्वारा आगामी 1 से 15 अगस्त तक सर्वेक्षण किया जायेगा। आगामी 20 अगस्त तक सभी शंकास्पद मरीजों का सत्यापन होना है। सर्वेक्षण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जानी है। अभियान के पूर्व नारे लेखन एवं ग्रुप बैठकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि एक-एक कुष्ठ पीडि़त मरीज की खोज संभव हो सके। 

No comments:

Post a Comment