AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 22 July 2019

आगामी निर्वाचनों के दौरान दिव्यांगों को दिलाई जायंेगी हर संभव सुविधाएं

आगामी निर्वाचनों के दौरान दिव्यांगों को दिलाई जायंेगी हर संभव सुविधाएं

खण्डवा 22 जुलाई, 2019 - आगामी निर्वाचनों में सभी मतदाताओं को शामिल कर सुगम एवं समावेशी मतदान प्रक्रिया का संचालन किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बताया कि विगत लोकसभा निर्वाचन के दौरान सुगम एवं समावेशी निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता जैसे दृष्टि बाधित, श्रवणबाधित, मूक, चलने-फिरने में असमर्थ अथवा अन्य प्रकार के विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिये विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए अपने निवास से मतदान केन्द्रों तक ले जाने एवं वापिस लाने के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जायेगी। 
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि विभिन्न निजी एवं शासकीय संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों जैसे मोटर ट्रायसिकल, ट्रायसिकल, व्हील चेयर इत्यादि की परस्पर समन्वय से मतदान हेतु उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि ऐसी महिला मतदाता जिनके साथ छोटे शिशु हो उनके लिये अस्थाई झूला घर , आंचल कक्ष तथा महिला सहायिका इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। मतदान केन्द्र पर बिना लाइन के अल्प समय में मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्वच्छ पेयजल एवं छाया तथा बैठने के लिए कुर्सी इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने के लिए दिव्यांग वर्ग से आईकॉन नियुक्त किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment